पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में निर्माणाधीन सीवरेज कार्य व प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक संपन्न
रीवा 11 सितम्बर 2020. पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में आज रीवा नगर निगम अंतर्गत निर्माणाधीन सीवरेज कार्य व प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। इस दौरान श्री शुक्ल ने निर्देश दिये कि सभी कार्य तय समय-सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूरा करायें। बैठक में कमिश्नर रीवा एवं प्रशासक नगर निगम राजेश कुमार जैन, कलेक्टर इलैयाराजा टी, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा उपस्थित रहे।
बैठक में पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि शहर में सीवरेज लाइन डालने का कार्य पूर्णता की ओर है। अब घरों से निकलने वाले गंदे पानी व सीवरेज पानी को जोड़ने का कार्य प्रारंभ होगा। अत: निर्माण एजेंसी चेंबर बनाने का कार्य करते हुए घरों के कनेक्शन जोड़े। नगर निगम शिविर लगाकर कनेक्शन कराने के कार्य में सहयोग करे। उन्होंने कहा कि आगामी तीन माह में प्रस्तावित 800 चेम्बर बनाकर कनेक्शन दें तथा इस कार्य में यह ध्यान रखा जाय कि कनेक्शन पूरी तरह लीक प्रूफ रहे ताकि शहर के घरों का गंदा पानी सीधे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंचे व वहाँ से उसे शुद्ध किया जाय। श्री शुक्ल ने कहा कि नये वर्ष 2021 में रीवा शहरवासियों को यह संदेश दिया जायेगा कि घरों से निकलने वाला गंदा पानी अब सड़कों, गलियों में नहीं फैल रहा वरन उसे साफ किया जा रहा है तथा हमारा शहर साफ-सुथरा व सुंदर हो रहा है। श्री शुक्ल ने प्रधानमंत्री शहरी आवासों में हितग्राहियों को अधिपत्य दिये जाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्ययोजना बनाकर सभी औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए 15-15 दिनों में आयोजन कर हितग्राहियों को इन आवासों के आधिपत्य दिये जाय। बैठक में अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल, एलडीएम रश्मेन्द्र सक्सेना, जिला गौसंवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय सहित नगर निगम के अधिकारी व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।