जेईई एवं नीट परीक्षा देने के लिये 399 छात्रों ने नि:शुल्क परिवहन सुविधा के लिये कराया पंजीयन
रीवा 04 सितम्बर 2020. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जेईई एवं नीट परीक्षा देने हेतु परीक्षा केन्द्र तक ले जाने हेतु छात्रों को नि:शुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। परीक्षा के उपरांत इन छात्रों को नि:शुल्क परिवहन से ही उनके गन्तव्य तक पहुंचाया जायेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी आरएन पटेल ने बताया कि जबलपुर परीक्षा केन्द्र तक जाने के लिये 257 छात्रों ने नि:शुल्क परिवहन सुविधा के लिये अपना पंजीयन कराया है। ये छात्र 13 सितम्बर को आयोजित नीट की परीक्षा में शामिल होंगे। विकासखण्ड मुख्यालय से रीवा परीक्षा केन्द्र तक आने के लिये नि:शुल्क परिवहन के लिये 41 छात्रों ने अपना पंजीयन कराया है। उन्होंने बताया कि रीवा से भोपाल स्थित परीक्षा केन्द्र तक जाने के लिये 79 छात्रों ने पंजीयन कराया है। प्रयागराज परीक्षा केन्द्र जाने के लिए 5 छात्रों ने, इन्दौर जाने के लिए 48 छात्रों ने नि:शुल्क परिवहन के लिये पंजीयन कराया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही नीट परीक्षा में शामिल होने के लिये छात्र भोपाल, कोटा, नागपुर, मुम्बई स्थित परीक्षा केन्द्र के लिये छात्रों को नि:शुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के उपरांत नि:शुल्क वाहन से उनके गन्तव्य तक पहुंचाने की भी व्यवस्था की गई है।