कोरोना संक्रमण के फैलाव को प्रभावी तरीके से रोके – मुख्यमंत्री सीमावर्ती जिलों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का टेस्ट करायें
रीवा 05 अगस्त 2020. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम के कोविड-19 की समीक्षा करते हुए कहा कि रीवा जिले में प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य अमला कोरोना संक्रमण से फैलाव को प्रभावी तरीके से रोके। सीमावर्ती जिलों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सेंपलिंग ले एवं टेस्ट करायें। जिले के बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को होम क्वारेंटाइन किया जाय। उन्होंने मेडिकल कालेज में कोरोना संक्रमण से गंभीर रोगियों की चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मेडिकल कालेज में प्रत्येक गंभीर मरीज का इलाज वरिष्ठ चिकित्सक स्वयं करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश से हरहाल में कोरोना से युद्ध जीतना है इसके लिए गंभीरता पूर्वक प्रयास किये जाये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कालेज में कोरोना संक्रमण से पीड़ित प्रत्येक गंभीर मरीज के कारणों की जांच की जाय। कमिश्नर स्वयं मेडिकल कालेज जाकर समीक्षा करें कि वहां के चिकित्सक मरीज का इलाज करने में लापरवाही तो नहीं बरत रहे हैं। जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रभावी तरीके से इलाज किया जाय इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज में भर्ती होने वाले मरीजों का गंभीरता पूर्वक इलाज किया जाये।
रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन ने मेडिकल कालेज के डीन एवं अधीक्षक को निर्देश दिये कि वे संभाग के समस्त जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से सीधे संपर्क कर गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को समय से मेडिकल कालेज भेजने के निर्देश दे ताकि उनकी गंभीर बीमारी का इलाज कर उन्हें स्वस्थ किया जा सके। उन्होंने कहा कि डीन सीएमएचओ को यह भी हिदायत देंे की किसी भी गंभीर मरीज को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजते समय अनावश्यक रूप से विलंब न किया जाय। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज के डीन एवं अधीक्षक व्यक्तिगत रूप से प्रतिदिन कोविड-19 के संक्रमण एवं नियंत्रण की समीक्षा करें और संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास करें।
कलेक्टर इलैयाराजा टी ने बताया कि सीमावर्ती जिलों से आने वाले व्यक्तियों की जांच कराने के लिए सीमावर्ती क्षेत्र में ही 24 चेक पोस्ट स्थापित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि हनुमना में कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में पेड क्वारेंटीन सेंटर में 36 मरीज भर्ती हैं एवं नि:शुल्क क्वारेंटाइन सेंटर में 324 मरीज भर्ती हैं। आईसीयू में 3 मरीज भर्ती हैं सभी का गंभीरता पूर्वक इलाज किया जा रहा है।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कमिश्नर राजेश कुमार जैन, कलेक्टर इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त मृणाल मीणा, एसडीएम श्रीमती फरहीन खान, मेडिकल कालेज के डीन डॉ. एपीएस गहरवार, अधीक्षक डॉ. पीके लखटकिया, सीएमएचओ डॉ. आरएस पाण्डेय, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. अनंत मिश्रा, डॉ. नन्दनी पाठक, डिप्टी कमिश्नर के.पी. पाण्डेय, उप संचालक सतीश निगम सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।