कोरोना से बचाव के लिए चलाया जा रहा मास्क एक जिंदगी अनेक जागरूकता अभियान
रीवा 02 अगस्त 2020. रीवा जिले के सभी नगरीय निकायों में आम जनता को कोरोना से बचाव के लिए घर से बाहर से निकलते समय मास्क के अनिवार्य रूप से उपयोग के लिए जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत सभी नगरीय निकायों में मास्क एक जिंदगी अनेक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में उप संचालक शहरी विकास अभिकरण श्रीनिवास शर्मा ने बताया कि सभी नगर परिषदों में बैनर तथा पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के प्रयास किये जा रहे हैं। नगरीय क्षेत्र के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों में मास्क का उपयोग करने तथा कोरोना से बचाव के उपाय संबंधी पोस्टर तथा होर्डिंग लगाये गये हैं।
उन्होंने बताया कि कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों से भी कोरोना से बचाव के संदेश सभी वार्डों में लगातार प्रसारित किये जा रहे हैं। कई नगरीय निकायों में मास्क एक जिंदगी अनेक अभियान के तहत जागरूकता रैली भी निकाली गई है। बाजार में लोगों को स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से मास्क का वितरण भी किया जा रहा है। उन्होंने आम जनता से कोरोना से बचाव के लिए घर से बाहर निकलते समय मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने तथा नियमित अंतराल के बाद साबुन से हाथ धोने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सेनेटाइजर से भी हाथों को कीटाणु रहित किया जा सकता है।