बसामन मामा गौवंश वन्य विहार प्रदेश का आदर्श गौ संरक्षण केंद्र होगा – राजेन्द्र शुक्ल
बसामन मामा गौवंश वन्य विहार प्रदेश का आदर्श गौ संरक्षण केंद्र होगा
अधोसंरचना के शेष कार्य शीघ्र प्रारंभ करायें – पूर्व मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल
गौवंश वन्य विहार में आय के साधन निर्मित किये जायें – कलेक्टर
रीवा 08 जुलाई 2020. प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेंद्र शुक्ल ने आज बसामन मामा गौवंश वन्य विहार का भ्रमण कर वहां अधोसंरचना निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिये कि अधोसंरचना विकास के शेड निर्माण, वर्मीकम्पोस्ट निर्माण, भूसा शेड आदि निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ कराये जाये तथा इन्हें पूर्ण गुणवत्ता के साथ निश्चित समय सीमा में पूरा किया जाय, ताकि बेसहारा गौवंशों को यहां संरक्षण मिल सके। उन्होंने कहा कि बसामन मामा गौवंश वन्य विहार प्रदेश का आदर्श गौसंरक्षण का केंद्र होगा, जहां पांच हजार से अधिक गौवंशों को रखा जा सकेगा। इस वन्य विहार के पूर्णत: बन जाने पर जहां एक ओर बेसहारा गौवंशों को संरक्षण मिलेगा वहीं दूसरी ओर इन बेसहारा गौवंशों के कारण किसानों की होने वाली खेती के नुकसान कोे भी बचाया जा सकेगा।
श्री शुक्ल ने वन्य विहार में दो निर्माणाधीन गौ शेड को शीघ्र पूर्ण कराने तथा पांच नवीन शेड निर्माण के कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गौवंश वन्य विहार में शेड के सामने कांक्रीट रोड का निर्माण करायें तथा पूरे परिसर में अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाय ताकि वन्य विहार के अंदर पर्याप्त छाया रहे। उन्होंने वर्मीकम्पोस्ट, गोबर गैस प्लांट तथा पशु चिकित्सालय व ट्रेंच का कार्य कराये जाने की बात इस दौरान कही।
भ्रमण के दौरान विधायक सेमरिया केपी त्रिपाठी ने बताया कि सेमरिया क्षेत्र को कृषि हब के तौर पर विकसित किये जाने का कार्य किया जायेगा। गौवंश वन्य विहार से लगे नाले में दो चेक डैम का निर्माण कार्य कराया जायेगा ताकि जल स्तर बना रहे। इस अवसर पर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने निर्देश दिये कि बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में आय के साधन निर्मित किये जाये। साहीवाल व गिरि प्रजाति के गौवंश को वन्य विहार में बढाने के प्रयास किये जाय ताकि उनसे उत्पन्न दूध की बिक्री से आय बढ सके साथ ही अच्छे नस्ल के गौवंश को किसानों को विक्रय भी किया जाय। वन्य विहार में होने वाली खाद का बिक्रय कर इसके आय के साधन बढाये जा सकते हैं।
इस अवसर पर बताया गया कि बसामन मामा गौवंश वन्य विहार अभी 23 एकड क्षेत्र में निर्मित है। इससे लगे 10 एकड क्षेत्र में विस्तार व चारागाह विकास का कार्य कराया जायेगा। पूरे परिसर में 400 वृक्ष लगाये जाने का लक्ष्य नियत किया गया है। वर्तमान समय में वन्य विहार में 1400 गौवंश हैं। इनकी सेवा एवं व्यवस्था के लिए एक मैनेजर सहित 22 लोग कार्यरत हैं।
पूर्व मंत्री, कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने किया वृक्षारोपण
बसामन मामा गौवंश वन्य विहार परिसर में प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेंद्र शुक्ल, कलेक्टर इलैयाराजा टी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेडे ने वृक्षारोपण किया तथा निर्माणाधीन शेड के कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान एसडीएम सिरमौर नीलमणि अग्निहोत्री, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद प्रदीप दुबे, जिला गौसंवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं राजेश मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण उपस्थित रहे।