बसामन मामा मंदिर एवं भैरव नाथ मंदिर जीर्णोद्धार संबंधी बैठक संपन्न
रीवा 03 जुलाई 2020. बसामन मामा मंदिर एवं भैरव नाथ मंदिर का स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से जीर्णोद्धार किया जायेगा। कलेक्टर इलैयाराजा टी ने आज दोनों मंदिरों में कराये जाने वाले जीर्णोद्धार कार्य की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिये किये कि श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए मंदिर में निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाये। मंदिरों के फर्श में ऐसी टाइल्स लगें जो गर्मी के सीजन में अधिक गर्म न हों ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में पीने के पानी की व्यवस्था के साथ ही पर्याप्त मात्रा में शौचालयों का निर्माण कराया जाये। परिसर में अच्छे पार्क का निर्माण हो। छायादार व आकर्षक पौधे लगाये जायें। कलेक्टर ने कहा कि प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार के समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि बाहर से मंदिर का लुक प्राचीन ही प्रदर्शित हो। उन्होंने दोंनो मंदिरों में पूरी गुणवत्ता के साथ सभी व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य कराये जाने के निर्देश निर्माण एजेंसी को दिये। उल्लेखनीय है कि 1.5 करोड़ रूपये की लागत से भैरव नाथ मंदिर तथा बसामन मामा में प्रारंभिक चरण में 50 लाख रूपये की लागत से जीर्णोद्धार का कार्य प्रस्तावित है। समीक्षा बैठक में डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक, रीवा विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, निर्माण एजेंसी हाऊसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री अनुज प्रताप सिंह, सहायक यंत्री वीर सिंह सहित पुरातत्व एवं राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।