मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य समय सीमा में पूरा करें – कलेक्टर
रीवा 24 अक्टूबर 2019. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने सभी एसडीएम, तहसीलदारों तथा बीएलओ को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि निर्धारित समय सीमा में पुनरीक्षण से संबंधित सभी कार्यवाहियां सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि सभी मतदान केन्द्रों में 18 नवंबर तक मतदाताओं के शत-प्रतिशत सत्यापन का कार्य पूरा कर लें। इसी समय सीमा तक मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही पूरी करें। आयोग के निर्देशों के अनुसार मूल तथा संशोधित मतदाता सूची के प्ररूप का प्रकाशन 25 नवंबर को सभी मतदान केन्द्रों में करें। इसके संबंध में दावे आपत्तियां 24 दिसंबर तक प्राप्त करें। प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण 10 जनवरी 2020 करें। पूरक मतदाता सूची 17 जनवरी तक तैयार करें। अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन 20 जनवरी 2020 को करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि निर्वाचन आयोग द्वारा 16 डिजिट के ईपिक नंबर को 10 डिजिट के ईपिक नंबर से बदलने तथा दोनों नंबरों को ईपिक कार्ड में मुद्रित करने के निर्देश दिए गये हैं। इसके अनुसार सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यवाही करें। सभी शासकीय अधिकारी तथा कर्मचारी अपना तथा अपने परिवार के पात्र सदस्यों का नाम मतदाता सूची में शामिल करायें। उनके कार्यालय प्रमुख शत-प्रतिशत नाम शामिल करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।