पानी की पाइप लाइन को सुरक्षित रखते हुये शहर में करायें निर्माण कार्य – कलेक्टर

विभिन्न विभाग तथा निर्माण एजेंसियां समन्वय से करायें निर्माण कार्य –कलेक्टर

रीवा 03 जुलाई 2020. कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर इलैयाराजा टी ने रीवा नगर निगम क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शहर में विभिन्न विभागों तथा निर्माण एजेंसियों द्वारा कई निर्माण कार्य एक साथ किये जा रहे हैं। इनमें सीवर लाइन निर्माण, सीसी रोड निर्माण, नाली निर्माण तथा फ्लाई ओवर निर्माण कार्य शामिल हैं। विभिन्न विभाग तथा निर्माण एजेंसियां आपसी समन्वय तथा सहयोग से निर्माण करायें जिससे विवाद की स्थिति पैदा न हो। समस्त निर्माण कार्यों की निगरानी नगर निगम के अधिकारी करें। निर्माण कार्यों के लिए खुदाई करते समय पेयजल की पाइप लाइन को किसी तरह की हानि न पहुंचायें। पाइप लाइन को सुरक्षित रखते हुए शहर में निर्माण कार्य करायें। यदि एक दिन भी पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई तो आम जनता को बहुत कठिनाई होती है।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि लोक निर्माण विभाग अथवा अन्य निर्माण एजेंसी के ठेकेदार निर्माण कार्यों के लिए खुदाई करने से पूर्व नगर निगम की जल प्रदाय शाखा से सम्पर्क करें। नगर निगम के जल आपूर्ति करने वाले अधिकारियों की उपस्थिति तथा निगरानी में ही खुदाई करें जिससे पाइप लाइन को किसी तरह की क्षति न पहुंचे। नगर निगम के अधिकारी भी तत्परता से इस कार्य को करायें। पूरी सावधानियों के बावजूद यदि पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाती है तो संबंधित ठेकेदार तत्काल उसका सुधार कराये। नगर निगम के अधिकारी इसकी निगरानी करें। सीवर लाइन निर्माण, सीसी रोड निर्माण, नाली निर्माण, तथा गैस पाइप लाइन निर्माण के लिए संबंधित एजेंसियां नगर निगम के अधिकारियों की निगरानी में पानी की पाइपलाइन की शिÏफ्टग का कार्य करायें। इसके लिए क्षेत्रवार तथा कार्यवार कार्य योजना तैयार कर लें। पाइप लाइन शिÏफ्टग के लिए जलापूर्ति बाधित होने पर टैंकरों से पानी की आपूर्ति करायें।
बैठक में कलेक्टर ने रेलवे ओवर ब्रिज तथा समान तिराहे पर बनाये जा रहे फ्लाई ओवर की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि समान तिराहे में फ्लाई ओवर का निर्माण तय समय-सीमा में पूरा करायें। सड़क निर्माण कर रही एजेंसी रिलायंस पेट्रोल पंप से रतहरा तक की सड़क में आवश्यक सुधार कराये। रतहरा में सीवर लाइन निर्माण का कार्य एक सप्ताह में पूरा करायें। गैस पाइप लाइन से संबंधित निर्माण कार्य में भी तेजी लायें। सभी निर्माण कार्य एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। सभी विभाग तथा निर्माण एजेंसियां आपसी तालमेल से कार्य करायें। सभी का सतत सम्पर्क और संवाद बना रहे। कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों को निर्माण स्थल पर सभी आवश्यक सूचना बोर्ड तथा संकेतक लगाने के निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा ने सीसी रोड निर्माण तथा फ्लाई ओवर निर्माण के संबंध में जानकारी दी। बैठक में निर्माण कार्यों की प्रगति की प्रतिदिन जानकारी देने, मेनरोड में डिवाइडर की ऊंचाई बढ़ाने तथा खतरनाक कट्स को बंद करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में कार्यपालन यंत्री एमपीआरडीसी वसीम खान, नगर निगम के अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि एवं ठेकेदार उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *