मास्क निर्माण प्रतियोगिता में रीवा सांसद स्वयं करेंगे भागीदारी
रीवा 12 जून 2020. कोरोना संक्रमण से बचाव व जागरूकता हेतु संचालित मेरा संकल्प मेरी सुरक्षा अभियान अन्तर्गत मास्क निर्माण प्रतियोगिता में रीवा संसदीय क्षेत्र के सांसद जनार्दन मिश्रा ने स्वंय भागीदारी करने की बात कही है। उन्होंने जिले के युवाओं व नागरिकों को से अपील करते हुए कहा कि पिछले 2 माह से उन्होंने हजारों की संख्या में स्वंय मास्क निर्माण कर जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित किया है। समुदाय को भी बढ़कर ऐसे अभियान में भागीदारी करनी चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन रीवा व जन अभियान परिषद द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव व जागरूकता हेतु संचालित मेरा संकल्प मेरी सुरक्षा अभियान की सराहना की है।
विदित है कि कलेक्टर इलैया राजा टी के निर्देशन में जिले में जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव व जागरूकता हेतु मेरा संकल्प मेरी सुरक्षा अभियान का संचालन किया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत कोरोना संक्रमण से बचाव व जागरूकता पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम के अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं में कोरोना संक्रमण से बचाव की 6 थीम विषयों पर लघु प्रेरक फिल्म निर्माण, प्रेरणा गीत लोक गायन, छायाचित्र/फोटोग्राफी, लोक मुनादी, कलात्मक मास्क निर्माण, रंगोली, पोस्टर/चित्रकला निर्माण, अनुपयोगी सामग्री से उपयोगी कलाकति निर्माण, मेंहदी प्रतियोगिता जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।
मेरा संकल्प मेरी सुरक्षा अभियान का समन्वय कर रहे जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद प्रवीण पाठक ने बताया कि अभी तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में युवाओं, छात्रों एवं हर आयु वर्ग नागरिकों द्वारा बढ़-चढ़कर भागीदारी की जा रही है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में रंगोली, फिल्म निर्माण, लोकमुनादी, कलात्मक मास्क निर्माण, पोस्टर निर्माण, लोकगायन जैसी विधाओं में प्रविष्टियां ऑनलाइन प्राप्त हो रही है। जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर इलैया राजा टी ने सभी नागरिकों से प्रतियोगिताओं में भागीदारी करने की अपील की है।