श्री भैयालाल शुक्ल सेवा संस्थान का सेवाभाव अनुकरणीय है – कमिश्नर रीवा
25 मई रीवा। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में मानव जीवन बहुत ही कठिन हो गया है। इस मुश्किल की घड़ी में मानव द्वारा मानव की सेवा का बड़ा महत्व है। मानवीय सेवा के इस महत्व की गहराई को समझते हुए श्री भैयालाल सेवा संस्थान एवं नागरिक मंच ने लॉकडाउन के पूरे काल में जरूरतमंदों और प्रवासी श्रमिकों के लिए जिस सेवाभाव से लगातार कार्य किया है वह अनुकरणीय है। उक्ताशय के विचार रीवा संभागायुक्त डॉ. अशोक भार्गव एवं रीवा प्रवास पर आये भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर ने अन्नक्षेत्र हिरिहरधाम पहुंच कर संस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कही। उल्लेखनीय है कि महानगरों से आकर हरिहरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले उत्तर प्रदेश एवं बिहार के श्रमिक भाई बहनों एवं जरूरतमंदों के लिए हरिहर धाम “अन्नक्षेत्र” में संस्था के तरफ से नहाने, ठहरने, भोजन, चाय, वस्त्र एवं चरण पादुका प्रदान करने की नि:शुल्क सेवा लगातार की जा रही है। कोई भी नागरिक भूखा ना रहे रीवा विधायक एवं मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल के इस आव्हान पर संस्था द्वारा यह सेवा कार्य लगातार किया जा रहा है। शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी सरदार प्रहलाद सिंह के मार्गदर्शन एवं अन्नक्षेत्र का कुशल व्यवस्थापन विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे एवं कैलाश कोटवानी द्वारा किया जा रहा है और भोजन व्यवस्था का दायित्व मुख्तार अहमद “चुन्ने भाई” निभा रहे हैं । सोमवार को डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी, संजय गुप्ता, वेंकटेश पांडेय, राजगोपाल मिश्रा, नारायण मिश्रा, शंकर सहानी, कौशल गुप्ता, अनिल केशरी, प्रेमप्रकाश पांडेय, नीरज पटेल, अश्वनी शर्मा, शिवम द्विवेदी, प्रकाश सोनी, रमेश कुशवाहा, भूपेंद्र सिंह, नरेश दुर्गिया, भूपेंद्र सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।