प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने प्रचार रथ को झण्डी दिखाकर किया रवाना
प्रदेश के ऊर्जा खनिज साधन जनसंपर्क मंत्री तथा सतना जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मुकुन्दपुर व्हाइट टाइगर सफारी के 3 अप्रैल को होने जा रहे लोकार्पण की तैयारियो के संबंध में सोमवार को मुकुन्दपुर व्हाइट टाइगर सफारी के भ्रमण के दौरान लोकार्पण की तिथि के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से म.प्र. माध्यम द्वारा तैयार किये गये दो प्रचार रथो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
प्रचार रथ में आडियो विजुअल के माध्यम से स्क्रीन पर सफेद बाघ मोहन की कहानी और मुकुन्दपुर में व्हाइट टाइगर सफारी की स्थापना के प्रयासो को प्रदर्शित किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रचार रथ में सफेद बाघ की आकर्षक झांकी भी सजाई गई है। प्रभारी मंत्री ने प्रचार रथो को झण्डी दिखाकर रवाना होने से पूर्व निर्देशित किया कि संभाग के सभी जिलो के शहरी और ग्रामीण प्रमुख क्षेत्रो में रूट के अनुसार प्रचार रथो का भ्रमण करायें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को विन्ध्य के गौरव सफेद बाघ की विन्ध्य में पुर्नवापसी के दौरान अविस्मरणीय क्षणो के साक्षी बनने का अवसर मिल सके। उल्लेखनीय है कि मुकुन्दपुर व्हाइट टाइगर सफारी का बहुप्रतिक्षित लोकार्पण समारोह प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर, नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश के वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार, ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल तथा स्थानीय सांसद विधायक एवं जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में 3 अप्रैल 2016 को किया जा रहा है।