लॉक डाउन के बाद तेज गति से रीवा का विकास किया जाएगा – राजेन्द्र शुक्ल
25 अप्रैल 2020 रीवा.
रीवा विधायक तथा पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल का 22 अप्रैल को भोपाल से रीवा आगमन हुआ। लाक डाउन की वजह से अभी तक वो भोपाल से ही रीवा के सामाजिक संगठनों तथा प्रशासन के साथ इस विषय को लेकर संपर्क में रहे कि कोरोना महामारी के समय रीवा में कोई गरीब जरूरतमंद भूखा न सोए तथा यहां स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छी तरह से कार्य करती रहेंं। मध्य प्रदेश सरकार के सत्ताधारी दल बीजेपी ने कोरोनावायरस से लड़ने लिए अपना एक टास्क फोर्स बनाया है जिसके सदस्य के रूप में राजेन्द्र शुक्ल ने अपने प्रदेश में कोरोना से कैसे लड़ा जाए इस विषय पर भी शासन प्रशासन तथा सामाजिक संगठनों के बीच सेतु का कार्य कर रहे हैं। भोपाल से रीवा आकर राजेंद्र शुक्ल ने अपने प्यारे रीवा का भ्रमण किया जहां जहां स्वयंसेवी संगठन लोगों के भोजन के लिए काम कर रहे हैं वहां गए तथा रानी तालाब स्थित काली मां के दर्शन करने के साथ रीवा के कलेक्ट्रेट में बैठक भी ली। कोरोनावायरस से लड़ने के साथ राजेंद्र शुक्ल ने विकास कार्यों को लेकर भी कलेक्टर से चर्चा की क्योंकि लगभग 15 माह जबसे कांग्रेस की सरकार आई थी रीवा के विकास कार्य रुक से गए थे जो कार्य चल रहे थे उनमें रोक लग गई थी यह धीरे हो गए थे और कई वह कार्य जिनको अभी तक प्रारंभ होकर पूर्णता की ओर होना चाहिए था वह प्रारंभ ही नहीं हो सके जैसे रतहरा तालाब सौंदर्यीकरण तथा बीहर नदी रिवर फ्रंट का कार्य।
राजेंद्र शुक्ल का अब यह प्रयास है कि लाक डाउन समाप्ति के बाद रीवा के विकास कार्यों में पंख लगाया जाए साथ ही रीवा के लो कास्ट एयरपोर्ट का कार्य भी प्रारंभ किया जाए।