समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी की सभी तैयारियां सुनिश्चित करायें – कलेक्टर रीवा
रीवा 07 अप्रैल 2020. कलेक्टर बसंत कुर्रे ने आगामी 15 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी की सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए उपार्जन केन्द्र में सुविधायें मुहैया कराने के निर्देश दिये है। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित उपार्जन संबंधी बैठक में कलेक्टर ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान गेंहू खरीदी कार्य चुनौती पूर्ण रहेगा। गेंहू खरीदी के लिए स्थानीय समितियों के माध्यम से मजदूरों को लगाया जाय। खरीदी केन्द्र में किसानों की भीड़ एकत्र न हो इसका भी ध्यान रखा जाय। शहर के अंदर संचालित मंडी के केन्द्रों को अन्यत्र स्थानांतरित करने के निर्देश बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए एसएमएस से पहले छोटे किसानों को खरीदी हेतु बुलाया जाये। खरीदी केन्द्रों में तुलाई, सिलाई मशीन, धागा आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा कि जिले में बारदानों की कमी न हो इस हेतु पूर्व से ही अनुमान लगाकर शासन स्तर से बारदानों की मांग कर ली जाय। उपार्जित गेंहू के भण्डारण व परिवहन की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा बैठक में दिये गये। उन्होंने कहा कि जिले की सीमाओं में बैरियर स्थापित कर सीमावर्ती राज्य से गेंहू के आवक पर कड़ी निगरानी रखी जाय। संवेदनशील खरीदी केन्द्रों में अतिरिक्त मॉनिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिये। इस अवसर पर खाद्य अधिकारी राजेन्द्र सिंह ठाकुर एवं उपार्जन कार्य से संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।