हर पात्र हितग्राही को संबल योजना का लाभ दिया जायेगा – उद्योग मंत्री

नगर निगम रीवा के 12660 हितग्राहियों को 5.54 करोड़ का हितलाभ वितरित

मुख्यमंत्री संबल योजना तथा अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं से शहरी क्षेत्र के हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिये मानस भवन रीवा में लाभ वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उद्योग तथा खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने हितग्राहियों को पांच करोड़ 54 लाख 76 हजार रूपये का हितलाभ वितरित किया। समारोह में विभिन्न योजनाओं से नगर निगम क्षेत्र के 12 हजार दो सौ 60 हितग्राही लाभान्वित किये गये। समारोह में उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि हर पात्र हितग्राही को संबल योजना का लाभ दिया जायेगा। अधिकारी ठीक से सर्वे करके हर हितग्राही का पंजीयन करायें। नगर निगम रीवा के आयुक्त तथा अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों ने संबल योजना के क्रियान्वयन के लिये सराहनीय कार्य किया है।
उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुसार शहरी क्षेत्र में हितग्राहियों को विभिन्न लाभ दिये जा रहे हैं। नगर निगम क्षेत्र रीवा में आवास योजना से 19 सौ से अधिक गरीबों को 35 करोड़ रूपये की सहायता घर बनाने के लिये दी गई है। रीवा शहर में अब कोई झुग्गी बस्ती नहीं होगी। इनमें रहने वाले हर पात्र गरीब को पक्का आवास दिया जा रहा है। अधिकारी ठीक से सर्वे करके पात्र हितग्राहियों का चयन करें। भू-अधिकार पत्र देने के लिये भी सवंदेनशीलता से सर्वे करें जिससे हर पात्र गरीब को इसका लाभ मिल सके। शासन की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की भी नियमित निगरानी करें। संबल योजना के सफल क्रियान्वयन के लिये हर वार्ड में निगरानी समिति गठित कर दी गई है। इसके सदस्य स्मार्ट कार्ड वितरण तथा हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए लगातार प्रयास करें।
समारोह में महापौर श्रीमती ममता गुप्ता ने कहा कि हर गरीब संबल योजना में अपना पंजीयन करा लें। इस योजना के तहत प्रसूति सहायता, नि:शुल्क शिक्षा, दुर्घटना में मौत पर चार लाख की सहायता, उपचार सहायता एवं बिजली बिल माफी का लाभ दिया जा रहा है। नगर निगम संबल योजना से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिये लगातार प्रयास कर रहा है।
समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना से 55, स्वरोजगार योजना से 72, उज्ज्वला योजना से 845 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। समारोह में 57 स्वसहायता समूहों को बैंक लिंकेज की राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम में 616 हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र तथा 123 हितग्राहियों को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिये राशि वितरित की गई। समारोह में संबल योजना के पंजीकृत दस हजार से अधिक पात्र मजदूरों को स्मार्ट कार्ड वितरित किये गये। समारोह में चार हितग्राहियों को ई-रिक्शा, छ: हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता, 95 महिलाओं को प्रसूति सहायता तथा 40 हितग्राहियों को कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
पार्षद को कलेक्टर ने दिलायी शपथ – समारोह में नगर निगम के नाम निर्दिष्ट पार्षद हासानंद गोपलानी को कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने पद की शपथ दिलायी।
अटल जी को दी गई श्रद्धांजलि – समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को स्मरण करते हुये दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गई।
समारोह में पार्षद सतीश सिंह, पार्षद शिवदत्त पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, आयुक्त नगर निगम आरपी सिंह, जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे। समारोह का संचालन सहायक यंत्री एसके चतुर्वेदी ने किया। समारोह के अंत में अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *