राजेन्द्र शुक्ल की प्रेरणा से 3600 परिवारों तक 21 दिन की खाद्य सामग्री पहुंची
रीवा 03 अप्रैल 2020. रीवा के सामाजिक संगठन तथा व्यापारी बंधुओं ने रीवा विधायक पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल की अपील पर अभी तक 3600 परिवारों तक 21 दिन की खाद्य सामग्री पहुंचा चुका है और यह क्रम लगातार जारी है ।राजेन्द्र शुक्ल ने यह आह्वान रीवा के सामाजिक संगठनों से किया था कि कोरोना महामारी के दौरान रीवा के गरीब रोज कमाने खाने वाले जरूरतमंद परिवारों तक 21 दिन की खाद्य सामग्री पहुंचा दी जाए जिससे कोई परिवार भूखा ना सोए । 21 दिन के लॉकडाउन मे ऐसे परिवारों के लिए यह खाद्य सामग्री बहुत सहायक होगी ।इसके साथ ही रीवा के कई स्वयंसेवी संगठन पका हुआ भोजन भी जरूरतमंदों के बीच प्रशासन के सहयोग से लगातार बांट रहे हैं ।कच्चे खाद्य सामग्री की जो एक बोरी राजेन्द्र शुक्ल की प्रेरणा से बांटी जा रही है उसने 15 किलो आटा ,6 किलो चावल, 3 किलो दाल, 1 लीटर तेल, 1 किलो नमक कुल 26 किलो सामग्री है। यह सामग्री रीवा के सभी वार्ड में जरूरतमंदों के बीच में पहुंच रही है ।