रीवा जिले में जनता कर्फ्यू का रहा व्यापक असर
रीवा जिले में जनता कर्फ्यू का रहा व्यापक असर
शाम 5 बजे सभी ने कोरोना वायरस से लड रहे लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की
रीवा 22 मार्च 2020. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आज 22 मार्च को जनता कफर्यू का आव्हान किया गया था, रीवा जिले में इसका व्यापक असर देखने को मिला। सडकों व बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। शहर व मोहल्लों की गलियां सूनी रहीं, बाजार बंद रहे, रेल्वे स्टेशन तथा बस स्टैण्ड भी सूने रहे। फेरी लगाकर सब्जी बेचने वाले, खोमचे वाले तथा छोटी-छोटी दूकानों से अपनी आजीविका को चलाने वाले लोगों ने भी जनता कफर्यू का भरपूर समर्थन किया। शाम 5 बजे कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए तैनात स्वास्थ्य कर्मी, चिकित्सक, नर्स तथा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से काम कर रहे लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए आमजनों ने खिडकी, बरामदे व बालकनी में खडे होकर थाली, ताली या शंख बजाया।