श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी की स्मृति व उनके द्वारा किये गये कार्य चिरस्मरणीय रहेंगे

रीवा 19 जनवरी 2020. प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी की द्वितीय पुण्य तिथि पर उनके रीवा स्थित अमहिया स्थित निवास पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने श्रृद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विन्ध्य की महान विभूति थे स्व. श्रीनिवास तिवारी। जिनकी स्मृति व उनके द्वारा सर्वहारा वर्ग के लिये किये गये कार्य चिरस्मरणीय रहेंगे। आज जरूरत इस बात की है कि उनके जीवन के सिद्धांतों व आदर्शों को आत्मसात किया जाय।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने स्व. तिवारी का पुण्य स्मरण करते हुए उनके संघर्षों को याद किया जिनका सामना करते हुए श्री तिवारी राजनीति के उच्चतम शिखर तक पहुंच कर अपनी अलग पहचान बनाने में सफल हुए थे। श्री पटेल ने कहा कि हमारे क्षेत्र के वरिष्ठजनों व महान पुरूषों राजनीतिज्ञों ने संघर्ष का जीवन जिया और समाज के गरीब से गरीब व जरूरतमंद की हर संभव मदद की। उनके जीवनकाल से प्रेरणा लेने की जरूरत है तभी हम समाज में सभी से जुड़कर प्रदेश में अपने क्षेत्र को आगे ले जाने में सक्षम हो सकेंगे। श्री पटेल ने जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि समवेत होकर कार्य करें व शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचायें। उन्होंने कहा कि समयानुकूल प्रतिस्पर्धा के साथ सबको लेकर चलने का मार्ग अपनाते हुए क्षेत्र का विकास करके ही स्व. तिवारी जी को सच्ची श्रृद्धांजलि दी जा सकती है। उन्होंने तिवारी जी की स्मृति में खेलकूद के आयोजन व विचार संगोष्ठी आयोजित किये जाने की बात कही।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक राजेन्द्र मिश्रा ने स्व. तिवारी जी को श्रृद्धासुमन अर्पित किये व उनके बताये रास्ते पर चलने का आहवान किया। कार्यक्रम के आयोजन डॉ. विवेक तिवारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी वरिष्ठ जनों का उनके प्रति स्नेह बना रहेगा और उनके मार्गदर्शन व संबल से ही वह जनता की सेवा कर पाने में सक्षम हो पायेंगे। उन्होंने कहा कि सभी के स्नेह व प्रेम से वह अभिभूत हैं। इस अवसर पर सिद्धार्थ तिवारी ने अपने उद्बोधन में स्व. तिवारी जी के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लेने की अपेक्षा करते हुए विकास में सहभागी होने की बात कही। उन्होंने कहा कि तिवारी जी ने समर्पण व सेवाभाव से अपना पूरा जीवन समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के लिए समर्पित किया था। आज के दौर में उनका यह कार्य और भी अधिक प्रासंगिक है। इससे पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने स्व. तिवारी जी के चित्र पर श्रृद्धासुमन अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा, शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू, ग्रामीण अध्यक्ष त्रियुगी नारायण शुक्ल, पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना, रामगरीब बनवासी, डॉ. आर.एम.पी. वर्मा, विद्यावती पटेल, शीला त्यागी, कविता पाण्डेय, बबिता साकेत, बृजभूषण शुक्ल, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश तिवारी, रमाशंकर मिश्रा, कुंवर सिंह, अनिल सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व स्थानीय जन उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *