रीवा शहर में अमहिया पुलिस थाना का प्रभारी मंत्री ने किया शुभारंभ

रीवा 03 जनवरी 2020. प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन घनघोरिया ने आज रीवा शहर में नवीन पुलिस थाना का शुभारंभ किया। उन्होंने फीता काटकर शहर के 7वें अमहिया पुलिस थाना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद राजमणि पटेल, कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव, आईजी श्री चंचल शेखर, डीआईजी अविनाश शर्मा, कलेक्टर बसंत कुर्रे, पुलिस अधीक्षक आबिद खान, जिला पंचायत के सीईओ अर्पित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, पत्रकार व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री ने अमहिया पुलिस थाना के शुभारंभ के उपरांत आंगतुक रजिस्टर में हस्ताक्षर किये तथा थाना भवन व परिसर का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नवीन थाना के शुभारंभ से शहर में आपराधिक गतिविधियों में कमी आयेगी तथा आमजन को सुगमता से न्याय मिल सकेगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि नवीन थाना के खुल जाने से शहर के सिविल लाइंस सहित अन्य पुलिस थानों में अपराध के बढ़ते दबाव में कमी आयेगी और शहर की बढ़ती आबादी को सुगमता से न्याय मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि नवीन अमहिया थाना के अंतर्गत सिविल लाइन, हेडगेवार नगर, जानटावर, मानस भवन, बधान मोहल्ला, नरेन्द्र नगर, विकास कालोनी, दीप काम्पलेक्स, कला मंदिर, प्रकाश चौक, मुरलीधर कालोनी, सुभाष चौक, सिरमौर चौराहा, मुन्नू डेयरी अमहिया, पीली कोठी, छोटी दरगाह, क्षीर सागर काम्पलेक्स, अंगूरी बिÏल्डग, दैनिक जागरण मोड़, बड़ा पोस्ट ऑफिस, पी.के. स्कूल के पीछे, बाल भारती स्कूल, फैजुल्ला धर्मशाला, बड़ी दरगाह, अर्जुन नगर, शास्त्री नगर, एमपीईबी, गल्ला मंडी, रिफ्यूजी कालोनी, एसजीएमएच कैम्पस, अस्पताल चौक, डॉक्टर कालोनी, धोबिया टंकी, कमसरियत मोहल्ला, अनाथालय, गुढ़ चौक, नेहरू बस्ती, पुलिस लाइन कालोनी, जेल, जेल कालोनी, व्यंकट बटालियन, द्वारिका नगर, पीटीएस चौराहा, पीटीएस कैम्पस, पुलिस लाइन कैम्पस, न्यू पुलिस लाइन कालोनी, ललपा, पोखरी टोला, श्रवण कुमारी स्कूल का क्षेत्र आयेगा। इस थाने में एक उप निरीक्षक, 4 सहायक उप निरीक्षक, 4 प्रधान आरक्षक एवं 17 आरक्षक सहित 29 का बल स्वीकृत किया गया है। इस अवसर पर अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल, समाजसेवी गुरमीत मंगू, त्रियुगी नारायण शुक्ला, कविता पाण्डेय सहित जनप्रतिनिधि व स्थानीय जन उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *