आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में 94 की पेंशन हुई मंजूर
बरहटा शिविर में पेंशन मंजूर होने से प्रसन्न है हितग्राही
रीवा 22 दिसंबर 2019. आमजनता की समस्याओं का मौके पर निराकरण करने के लिए जिले भर विकासखण्ड स्तर तथा पंचायतों के समूहों में शिविर लगाये जा रहे हैं। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित इन शिविरों में आमजनता को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारियां मिल रही हैं। रीवा जिले में विकासखण्ड मऊगंज की ग्राम पंचायत बरहटा में शिविर लगाया गया। शिविर में कलेक्टर बसंत कुर्रे सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में विभिन्न ग्राम पंचायतों से सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा वृद्धावस्था पेंशन के आवेदन पत्र हुए इनमें से पात्र 94 हितग्राहियों की पेंशन शिविर में ही मंजूर की गई। उनके स्वीकृति आदेश हितग्राहियों को वितरित किये गये।
शिविर में शीला गुप्ता निवासी बरहटा, दुर्घट प्रसाद निवासी ग्राम बहेराड़ाबर, कन्हैया लाल गुप्ता, बरहटा तथा श्रीमती गुजरतिया कोल निवासी बरहटा की पेंशन मंजूर की गई। शीला गुप्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव द्वारा 15 दिन पूर्व आवेदन पत्र भरवाया गया था। उन्हें गांव में ही आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पेंशन के आदेश मिल गये हैं। कन्हैया लाल गुप्ता ने बताया कि आपकी सरकार आपके द्वार शिविर से मौके पर ही योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पेंशन मंजूर कराने के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ा। अन्य हितग्राहियों ने भी पेंशन मंजूर होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के. मिश्रा ने अब हितग्राहियों के बैंक खाते में हर माह पेंशन का भुगतान किया जायेगा।