जनसुनवाई में दिव्यांग त्रिवेणी को मिला चलने का सहारा
रीवा 21 दिसंबर 2019. आमजनता के आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए हर सप्ताह आयोजित होनी वाली जनसुनवाई प्रभावी मंच है। इसमें आवेदन पत्रों के निराकरण के साथ कई बार पात्र व्यक्तियों को सुविधाएं भी दी जाती हैं। रीवा कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में ग्राम रीठी निवासी सावित्री यादव ने उनके दिव्यांग पति त्रिवेणी यादव के लिए बैसाखियां देने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर बसंत कुर्रे ने प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय को आवेदिका को तत्काल बैसाखियां उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। आवेदिका को जनसुनवाई के दौरान ही बैसाखियां प्रदान कर दी गई। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिव्यांग का परीक्षण कराके विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने उप संचालक सामाजिक न्याय को पात्र होने पर त्रिवेणी को दिव्यांग पेंशन देने के निर्देश दिये।
रीठी निवासी त्रिवेणी यादव कुछ वर्ष पूर्व वाहन दुर्घटना का शिकार हो गये थे। लम्बे उपचार के बाद वे स्वस्थ्य तो हो गये किंतु उन्हें चलने फिरने में कठिनाई होती थी। दुर्घटना में उनके एक पैर पर गंभीर चोट आई थी जिसके कारण चलने में कठिनाई हो रही थी। बैसाखियां मिल जाने से दिव्यांग त्रिवेणी अब सुगमता से चल सकेंगे। कलेक्टर की पहल पर दिव्यांग को बैसाखियों के साथ अन्य सुविधाएं प्राप्त हुर्ईं।