सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में निर्माणाधीन कार्य 15 मार्च तक पूरा करायें – उद्योग मंत्री
विन्ध्य वासियों को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के रूप में एक सौगात मिलने जा रही है। उद्योग मंत्री में आज बैठक में अस्पताल निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि अस्पताल में सभी निर्माणाधीन कार्य 15 मार्च तक पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करायें। जिससे इसका शुभारंभ कराया जा सके। इस दौरान कमिश्नर एस.के. पॉल, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, डीन डॉ. पी.सी. द्विवेदी, अधीक्षक ए.पी. एस. गहरवार एवं डॉ संतोष पाठक उपस्थित थे।
उद्योग मंत्री ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भवन निर्माण, गैस लाइन बिछाने सहित अन्य कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने पार्किंग क्षेत्र तथा बाउंड्रीवाल निर्माण व जीएमएच से सुपर स्पेशलिटी को जोड़ने हेतु बनाये जाने वाले कारीडोर पर भी चर्चा की। उद्योग मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही अस्पताल में चिकित्सकों सहित अन्य स्टाफ की भर्ती हेतु प्रक्रिया प्रारंभ होगी जिससे पूर्ण सुविधायुक्त अस्पताल का संचालन समय पर प्रारंभ हो सके। इस दौरान बताया गया कि एक मार्च से अस्पताल में मशीनें आना प्रारंभ हो जायेंगी तथा उनको लगाने का कार्य भी शुरू हो जायेगा। बैठक में निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर त्वरित गति से कार्य पूर्ण किये जाने की बात कही गयी।