रीवा जिले को सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त बनाने का प्रयास
पर्यवरण को बचाना है,रीवा जिले को सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त बनाना है ।
रीवा जिले को सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए रीवा सांसाद जनार्दन मिश्र , रीवा के लोकप्रिय विधायक पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, महापैर ममता गुप्ता , भाजपा जिलाध्यक्ष विद्याप्रकाश श्रीवास्तव 21 दिसम्बर को कपड़ा संग्रह अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 10 सुबह 10 . 30 डा. राजेश आर्य क्लीनिक के पास से घर घर जाकर कपड़ा संग्रह करेंगे। संग्रहित कपड़ो से थैलो का निर्माण कर घर-घर बाँटा जाएगा ।
इस अभियान से जुड़कर मानवता, पर्यवरण और गौ माता की रक्षा करने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनो को साकार करने के लिए राजेन्द्र शुक्ल ने जनता से अपना बहमूल्य योगदान प्रदान कर अभियान को सफल बनाने का निवेदन किया है ।
Facebook Comments