पेंशनर्स दिवस पर कलेक्टर ने 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्स का किया सम्मान
रीवा 17 दिसंबर 2019. पेंशनर्स दिवस के अवसर पर राज्य पेंशनर्स एसोशियेसन के कार्यक्रम में कलेक्टर बसंत कुर्रे ने संबोधित करते हुये कहा कि पेंशनर्स की कठिनाईयों एवं समस्याओं को प्राथमिता के आधार पर निराकृत किया जायेगा। पेंशनर्स को बैंक, अस्पताल एवं अन्य स्थानों पर लाइन में लगकर अधिक प्रतीक्षा न करनी पड़े इसके प्रयास किये जा रहे है। जिला कोषालय अधिकारी को पूर्व में ही निर्देश दिये गये है कि पेंशनर्स के देयक एवं अन्य कठिनाईयों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत किया जाये। आगे चलकर पेंशनर्स एसोशियेशन के लिये भवन की व्यवस्था की जायेगी। राज्य शासन द्वारा समय-समय पर महंगाई भत्ता एवं अन्य क्लेम दिये जाते हैं।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा, सेवानिवृत्त उपवन मण्डलाधिकारी श्री द्विवेदी, पेंशनर्स एसोशियेसन के अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, आर.डी. तिवारी, दिनेश द्विवेदी, श्रीकांत मिश्रा, रामकुशल तिवारी, रामपाल शुक्ला, श्रीकांत शुक्ला, बलवंत पाण्डेय सहित पेंशनर्स उपस्थित थे। कलेक्टर श्री कुर्रे ने कहा कि सेवानिवृत्त के उपरांत पेंशनर्स को सक्रिय होकर समाज सेवा के कार्य में जुट जाना चाहिये। वे अपने स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रहे स्वास्थ्य रहें तथा अपने भविष्य के लिये पैसा सुरक्षित रखें। वे अपने अनुभव का लाभ समाज को देते रहे। पेंशनर्स एसोशियेसन के अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी ने कहा कि जिले में 30 हजार सेवानिवृत्त कर्मचारी है। वर्तमान में राज्य पेंशनर्स एसोशियेसन का कार्यालय तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के कार्यालय में लग रहा है उसके बाद यह भवन काफी जर्जर स्थित में है। पेंशनर्स एशोसियेशन के लिये कार्यालय की व्यवस्था की जाये।
कलेक्टर बसंत कुर्रे ने 80 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके सेवा निवृत्त शासकीय सेवाओं को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया। सम्मान की श्रखंला में गया प्रसाद शर्मा, वंशपति प्रसाद द्विवेदी, खलील अहमद, राजमणि त्रिपाठी, रामजी शुक्ला, करीमउल्ला खान, गोपी प्रसाद पाण्डेय, रामनिवास सिंह, रामछैल चतुर्वेदी, बैजनाथ शर्मा, सीताराम शर्मा, चन्द्रशेखर प्रसाद मिश्रा, शोभनाथ तिवारी, तुलसीदास सोनी, मोहम्मद गुलफाम, लालजी तिवारी, राम प्रसाद सोधिया, रामनिवास मिश्रा, जे.एस. पाण्डेय, महादेव प्रसाद गुप्ता, मथुरा प्रसाद पटेल, एवं रामवतार सेन को सम्मानित किया।