नवागत रीवा कलेक्टर ने जन सुनवाई में 81 प्रकरणों पर की सुनवाई
रीवा 10 दिसम्बर 2019. कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक जन सुनवाई का आयोजन किया गया। नवागत कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने जन सुनवाई में आम जनता से प्राप्त 81 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आम जनता से प्राप्त आवेदन पत्रों का सात दिवस में निराकरण करके प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। आवेदन पत्रों में की गई कार्यवाही की जानकारी आवेदक को भी अनिवार्य रूप से दें। जन सुनवाई के आवेदन पत्रों के निराकरण का प्रतिवेदन हर सप्ताह अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। जन सुनवाई में सीमांकन, बंटवारा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मजदूरी भुगतान, उपचार सहायता, गौशाला निर्माण, पेंशन वितरण सहित विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन पत्रों में सुनवाई की गई। जन सुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्पित वर्मा, एडीएम इला तिवारी, सहायक कलेक्टर शिशिर गेमावत, एसडीएम फरहीन खान, संयुक्त कलेक्टर एके झा, डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जन सुनवाई में रघुवंश तिवारी सेवा निवृत्त शिक्षक निवासी ग्राम देवरी सेंगरान ने लंबित राशि के भुगतान के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को भुगतान में देरी की जांच कर संबंधितों पर कार्यवाही करने तथा लंबित राशि का भुगतान कराने के निर्देश दिए। साधूलाल सोंधिया निवासी पुष्पराज नगर रीवा ने उनके पुत्र सिपाही लाल द्वारा दुव्र्यहार करने की शिकायत की। कलेक्टर ने एसडीएम हुजूर को प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिए। अंगद पटेल निवासी ग्राम नौढ़िया ने इत्तलाबी के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने नायब तहसीलदार देवतालाब को प्रकरण में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।
जन सुनवाई में शांति देवी निवासी कोटरा खुर्द ने आवास निर्माण के लिए स्वीकृत राशि प्रदान करने के लिए आवेदन किया। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत त्योंथर को तत्काल राशि भुगतान करने के निर्देश दिए। योग्यता मांझी निवासी डगरदुआ ने सरपंच द्वारा आशा कार्यकर्ता के चयन में अनियमितता की शिकायत की। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गंगेव को इस संबंध में जांच के निर्देश दिए। संजय शुक्ला निवासी पुरैना द्वारा आचार्य विद्यासागर योजना से स्वीकृत गोपालन के प्रकरण की राशि प्रदान करने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को राशि भुगतान के लिए निर्देशित किया। बाल्मीक प्रसाद मिश्रा निवासी भनिगवां ने सीमांकन के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने तहसीलदार जवा को प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिए।