करहिया मंडी से बाईपास को जोड़ने का प्रस्ताव तत्काल भेंजे – कमिश्नर
रीवा 18 फरवरी 2020. रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने नगर निगम के अधिकारियों को नगर की सब्जी मंडी को तथा यातायात को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये हैं। कमिश्नर ने कहा कि शहर में यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर तथा सब्जी मंडी को घनी आवादी से बाहर ले जाने के प्रस्ताव तैयार करें। कृषि उपज मंडी करहिया में नवीन सब्जी मंडी का निर्माण पूरा हो गया है। यहां सब्जी तथा फल व्यवसायिओं की सुविधा के लिए करहिया मंडी को बाईपास सड़क से जोड़ने का प्रस्ताव तत्काल भेंजे।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि मंडी द्वारा सार्कइन होटल के पास से बाईपास मार्ग को जोड़ने के लिए 60 लाख रूपये का प्रस्ताव तैयार किया है। नेशनल हाइवे अधिकारी मार्ग जोड़ने की वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति शीघ्र प्राप्त करें। जिससे एप्रोच रोड का निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। सब्जी मंडी के व्यवस्थित हो जाने से व्यवसायिओं तथा आम जनता दोनों को लाभ होगा। बैठक में उपायुक्त नगर निगम अरूण मिश्रा, सहायक यंत्री एस.के. चतुर्वेदी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण नरेन्द्र शर्मा, सचिव मंडी उमेश शुक्ला, समाज सेवी गुरमीत सिंह मंगू तथा फल सब्जी व्यवसायी शामिल रहे।