प्रभारी मंत्री श्री घनघोरिया ने भगवान चिरहुलानाथ मंदिर परिसर के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन
मंदिर परिसर बनेगा भव्य एवं आकर्षक
आस्थावानों एवं पर्यटकों की सुविधा का होगा विस्तार
रीवा 28 नवम्बर 2019. सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग मंत्री तथा रीवा जिले के प्रभारी मंत्री ने आज भगवान चिरहुला नाथ मंदिर परिसर के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। मंत्री श्री घनघोरिया ने बताया कि लक्ष्मणबाग संस्थान के प्रशासक एवं कलेक्टर द्वारा विकास कार्यों के लिए दो करोड़ 21 लाख 85 हजार रूपये का आवंटन स्वीकृत किया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा, समाजसेवी गुरमीत सिंह मंगू, त्रियुगीनारायण शुक्ल, कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आबिद खान, अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी, एसडीएम फरहीन खान, अनिल दुबे, सीएल सोनी, जनप्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री घनघोरिया ने कहा कि भगवान चिरहुलानाथ स्वामी क्षेत्रीय एवं पर्यटकों के आस्था के केन्द्र हैं। मंदिर परिसर को आकर्षक एवं भव्य बनाना यहां की महती आवश्यकता थी। उन्होंने कहा कि स्वीकृत आवंटन से मंदिर परिसर का प्रवेश द्वार, भोजनालय, चबूतरा, पार्क, पेयजल की आपूर्ति, शौचालय एवं वाहन पार्किंग का निर्माण किया जायेगा। मंदिर परिसर में विकास कार्य होने पर मंदिर भव्य एवं आकर्षक होगा तथा दिन प्रतिदिन आने वाले भक्तों के लिए सुविधाओं का विस्तार होगा। आस्थावान परिवारों द्वारा प्राय: मंदिर परिसर में दिन-प्रतिदिन भण्डारे का आयोजन किया जाता है। भोजनालय का जी प्लस टू भवन का निर्माण हो जाने पर भण्डारा बनाने की सुविधा का विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले पर्यटक एवं आस्थावान व्यक्ति इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वे मंदिर परिसर में गंदगी न फैलायें। भण्डारे एवं विभिन्न आयोजनों के पश्चात आस्थावान व्यक्ति गंदगी छोड़कर चले जाते हैं। वे जाने के पूर्व सफाई करें। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री श्री घनघोरिया ने भगवान चिरहुलानाथ स्वामी का दर्शन कर आरती की।