जन अभियान परिषद समाज व शासन के मध्य महत्वपूर्ण कड़ी है – निदेशक डॉ. पाण्डेय

जन अभियान परिषद समाज व शासन के मध्य महत्वपूर्ण कड़ी है – निदेशक डॉ. पाण्डेय

रीवा 28 जून 2024. मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ धीरेंद्र पांडे की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कार्यपालन निदेशक डॉ धीरेंद्र पांडे द्वारा संभाग में चल रहे परिषद के सभी योजनाओं की प्रगति के संबंध में प्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार जिले में चलाए गए जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों की सराहना की गई। उन्होंने कहा की जन अभियान परिषद शासन और समाज के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। सभी परिषद से जुड़े स्वयंसेवी कार्यकर्ता भविष्य में भी सभी सामाजिक विषयों से लगातार जुड़कर समाज सेवा के इस प्रकल्प में अपना मूल्यवान योगदान करते रहे जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाएं सुलभता से पहुंच सके। मूल्यवान सहयोग से गांव में जो खुशहाली निर्मित होती है या किसी के जीवन में थोड़ा भी परिवर्तन आता है वह कहीं ना कहीं हम सभी को आत्मिक सुख की अनुभूति कराता है। डॉक्टर पांडे ने सभी कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों से कहा कि हमें कड़ी मेहनत, लगन, निष्ठा, पारदर्शिता और चरित्रवान होकर काम करने की जरूरत है जिससे आने वाले समय में परिषद को उन ऊंचाइयों पर ले जाया जा सके जिन ऊंचाई पर राज्य शासन हमसे अपेक्षा रखता है।

संभागीय समन्वयक प्रवीण पाठक द्वारा समीक्षा बैठक की रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया। संभागान्तर्गत जिलों से आए जिला समन्वयकों द्वारा अपने जिले का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से किए जा रहे सामुदायिक कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रस्तुतीकरण के उपरांत सभी विकासखंड के विकासखंड समन्वयकों द्वारा उत्कृष्ट कार्यो के अनुभव कथन कार्यपालक निदेशक के समक्ष प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंत में जिला समन्वयक सीधी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया तथा बैठक का संचालन जिला समन्वयक सतना डॉ. राजेश तिवारी द्वारा किया गया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *