कोरोना से जंग में डॉ. वीना कुर्रे ने दिया पांच थर्मल स्केनर का सहयोग
रीवा 24 मई 2020. पूरे देश ही नहीं पूरे विश्व में कोरोना महामारी का संकट मानव जीवन के लिए बड़ी चुनौती बनकर आया है। इस संकट से निपटने के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा कई उपाय किये गये हैं। आम जनता भी कोरोना संकट से उत्पन्न विषम परिस्थितियों में अपना जीवन बसर करते हुए इस संकट से निपटने में शासन प्रशासन को भरपूर सहयोग दे रही है। इसका अनुपम उदाहरण उस समय देखने को मिला जब डॉ. वीना कुर्रे तथा उनके पुत्र यशवद्र्धन कुर्रे ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रीवा को पांच थर्मल स्केनर उपलब्ध कराये। इन थर्मल स्केनर का उपयोग कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की प्रारंभिक जांच में किया जाता है। किसी व्यक्ति को बुखार, सर्दी, खांसी तथा किसी अन्य तरह का संक्रमण होने पर भी थर्मल स्केनर से उसकी जांच की जा सकती है।
रीवा जिले में प्रतिदिन हजारों प्रवासी मजदूर तथा अन्य जिलों से व्यक्ति लगातार पहुंच रहे हैं। इनकी प्रारंभिक जांच थर्मल स्केनर से ही की जाती है। व्यक्ति के शरीर के तापमान में होने वाले परिवर्तन के आधार पर यह उपकरण रोग की पहचान करता है। स्वास्थ्य विभाग को पांच थर्मल स्केनर प्राप्त हो जाने से संदिग्ध रोगियों की जांच में तेजी आयेगी। डॉ. वीना कुर्रे ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पाण्डेय को थर्मल स्केनर प्रदान किये। इस अवसर पर डॉ. अक्षय श्रीवास्तव तथा डॉ. सुनील अवस्थी उपस्थित रहे।