रीवा जिले में पटवारी हल्के पुनर्गठित – 857 पटवारी हल्के बनें
रीवा 11 नवम्बर 2019. शासन के निर्देशों के अनुरूप रीवा जिले में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पटवारी हल्कों एवं राजस्व निरीक्षक मण्डलों का पुनर्गठन किया गया है। इसके बाद जिले में कुल 857 पटवारी हल्के तथा 40 राजस्व निरीक्षक मण्डल हो गये हैं। इस संबंध में कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि इनके पुनर्गठन की कार्यवाही मध्यप्रदेश भू-राजस्व सहिंता संशोधन अधिनियम 2018 की प्रावधानों के तहत की गई है। अब प्रत्येक ग्राम पंचायत को पटवारी हल्का बना दिया गया है। पुनर्गठन के बाद शहरी क्षेत्र में 30 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 827 पटवारी हल्के हो गये हैं। पुनर्गठन के बाद राजस्व निरीक्षक मण्डलों की संख्या 32 से बढ़कर 40 हो गई है।
कलेक्टर ने बताया कि पुनर्गठन के बाद तहसील हुजूर ग्रामीण में 66, हुजूर शहरी में 35, गुढ़ में 42, रायपुर कर्चुलियान में 45, सिरमौर में 73 तथा मऊगंज में 85 पटवारी हल्के हो गये हैं। इसी तरह तहसील हनुमना में 100, त्योंथर में 100, मनगवां में 88, सेमरिया में 57, जवा में 87 तथा तहसील नईगढ़ी में 79 पटवारी हल्के हो गये हैं। नये राजस्व निरीक्षक मण्डल नौवस्ता, निपनिया, महसांव, रतनगवां, शाहपुर, पिपराही, सोहागी तथा बुसौल में बनाये गये हैं।