कमिश्नर ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीधी को किया निलंबित
रीवा 31 अक्टूबर 2019. रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने सीधी में पदस्थ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश लोधी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिये हैं। निलंबन आवधि में श्री लोधी का मुख्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी रहेगा। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा। यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के तहत की गई है।
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश लोधी द्वारा 16 अक्टूबर 2019 को सीधी में दूध विक्रेता से जांच के लिए दूध के नमूने लेते समय 1500 रूपये की अवैध राशि लेने का वीडियो वायरल हुआ था। इसकी जांच तहसीलदार गोपदबनास से कराई गयी। जांच में अवैध रूप से राशि लेने का आरोप सही पाये जाने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।
Facebook Comments