वनाधिकार पट्टाधारियों को पौध-रोपण के लिये प्रोत्साहन मिलेगा
वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार की अध्यक्षता में परामर्शदात्री समिति की बैठक
प्रदेश में वनाधिकार पट्टाधारियों को वानिकी तथा उद्यानिकी से संबंधित पौध-रोपण के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा। वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार की अध्यक्षता में परामर्शदात्री समिति की बैठक में बताया गया कि सिवनी, बालाघाट, शाजापुर आदि जिलों में वनाधिकार पट्टाधारियों की भूमि पर वनौषधियों के साथ फल प्रजातियों का पौध-रोपण उत्साहवर्धक रहा है। बैठक में समिति सदस्य विधायक श्री महेन्द्र केशर सिंह चौहान, श्री राजेन्द्र श्यामलाल दादू तथा श्रीमती शीला त्यागी उपस्थित थे।
वन मंत्री डॉ. शेजवार ने बताया कि वन क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिये वनभूमि हस्तांतरण प्रकरणों में वनमण्डलाधिकारी को एक हेक्टेयर से कम क्षेत्र के कार्यों को स्वीकृत करने के अधिकार दिये गये हैं। उन्होंने ग्रामीणों से बेहतर संवाद के लिये क्षेत्रीय-स्तर पर वन-कर्मियों के लिये विशेष कार्यशाला करने को भी कहा।
बैठक में जंगली सुअरों द्वारा फसल नुकसान, वनाधिकार अधिनियम में पट्टों के दावों का निराकरण आदि विषयों पर सदस्यों द्वारा सुझाव दिये गये। वन मंत्री ने फसल नुकसान के प्रकरणों की प्रक्रिया को सरल बनाने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री दीपक खाण्डेकर, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री नरेन्द्र कुमार सहित वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।