स्वरोजगार स्थापित करने हेतु ऑनलाइन करें आवेदन
रीवा 24 अक्टूबर 2019. खादी ग्रामोद्योग द्वारा संचालित मुख्य मंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आज से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गये है। (उद्योग एवं सेवा इकाई के आवेदन उपरोक्त आवेदन व्यापारिक गतिविधि खरीदी-बिक्री कार्य, कृषि, पशुपालन, वाहन आदि को छोड़कर) खादी ग्रामोद्योग के प्रबंधक ने बताया कि स्वरोजगार स्थापना हेतु आवेदन आमंत्रित करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पुन: प्रारंभ हो गया है।
ऐसे आवेदक जो स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करना चाहते है वे अपने आवेदन पत्र एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल पर खादी ग्रामोद्योग विभाग में भेज सकते हैं। जिसमें जिला स्तरीय समिति के अनुमोदन उपरांत सर्विस एरिया के बैंकों के माध्यम से ऋण एवं विभाग द्वारा पात्रता अनुसार अनुदान राशि उपलब्ध कराया जाकर सहायता प्रदान की जाएगी जिसमें अधिकतम परियोजना लागत 10 लाख तक के प्रकरण स्वीकार किए जा सकेगे। इसी प्रकार मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों को 50 हजार तक की इकाई लागत के कार्य प्रारंभ करने हेतु सहायता प्रदान की जा रही है, वे भी अपना आवेदन एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से खादी ग्रामोद्योग, जिला पंचायत, रीवा में प्रस्तुत कर सकते हैं। खादी ग्रामोद्योग के प्रबंधक आर.डी. सिद्दीकी ने बताया कि स्वरोजगार स्थापना के लिये आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे। विस्तृत जानकारी हेतु जिला पंचायत स्थित खादी ग्रामोद्योग में संपर्क किया जा सकता है।