सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लोकार्पण की तैयारियाँ अंतिम चरण में मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण
पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने वरिष्ठ
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
रीवा 24 सितम्बर 2020. प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अपने रीवा प्रवास के दौरान सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। यह लोकार्पण कार्यक्रम 30 सितम्बर को प्रस्तावित है। लोकार्पण की तैयारियाँ अंतिम चरण में है। पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान कमिश्नर रीवा संभाग राजेश कुमार जैन, कलेक्टर इलैयाराजा टी, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल परिसर में आयोजित होने वाले लोकार्पण कार्यक्रम में मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों के विषय में विस्तार से जानकारी ली तथा आवश्यक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी लोकार्पण के उपरांत सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का भ्रमण करेंगे तदुपरांत परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करेंगे। कोविड-19 के संक्रमण के कारण संपूर्ण कार्यक्रम में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को समय से सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये गये। श्री शुक्ल ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पीछे से संजय गांधी अस्पताल व गांधी स्मारक चिकित्सालय को जोड़ने वाले आंतरिक मार्ग का निरीक्षण किया तथा परिसर में साफ-सफाई दुरूस्त करने तथा निर्माणधीन नाला को शीघ्र पूर्ण कर इसके ऊपर कवर लगाकर बंद करने के निर्देश दिये।
भ्रमण के उपरांत पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बैठक लेकर लोकार्पण की अन्य तैयारियों तथा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पदों की भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा की। इस दौरान बताया गया कि विज्ञापित डॉक्टर्स के पदों हेतु 9 डॉक्टर्स के आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनको भर्ती प्रक्रिया की औपचारिकता के उपरांत नियुक्ति दी जायेगी। इसी प्रकार पैरामेडिकल स्टाफ, टेक्नीशियन एवं नर्स के सभी पदों पर भी अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह तक भर्ती कर ली जायेगी। इस अवसर पर कमिश्नर रीवा संभाग राजेश कुमार जैन ने कहा कि रेडियो लाजिस्ट के पद के भी विज्ञापन जारी करायें ताकि इनकी भर्ती की जा सके।
बैठक में रीवा विधायक श्री शुक्ल ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पीछे 75 करोड़ रूपये की लागत से डॉक्टर्स व अन्य स्टाफ के लिये सर्वसुविधायुक्त आवास बनाये जाने की प्रक्रिया जारी है इसका शीघ्र ही टेण्डर होगा तदुपरांत कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इन क्वार्टस के निर्माण से अस्पताल की अधोसंरचना की पूर्ति हो जायेगी तथा अस्पताल के स्टाफ को परिसर से लगे सर्वसुविधायुक्त आवास मिलेंगे।
कायाकल्प अभियान के तहत गांधी स्मारक चिकित्सालय में चल रहे पुर्नरूद्धार कार्य का पूर्व मंत्री ने निरीक्षण किया। उन्होंने मेटरनिटी वार्ड सहित पूरी मेटरनिटी विंग व पोस्टमेटरन वार्ड में कराये जा रहे कार्य को देखा। श्री शुक्ल ने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिये कि पूरी गुणवता के साथ कार्य करायें। मेटरनिटी विंग के छत के पानी के सीपेज को रोकें तदुपरांत दीवार में नवीन प्लास्टर कर रंगरोगन करते हुए नया लुक दें। उन्होंने कहा कि सभी वार्ड दुरूस्त करायें जाय तथा जो जरूरी कार्य टेण्डर में छूट गये हैं उन्हें शामिल करते हुए पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य करायें। आयुक्त रीवा संभाग श्री जैन ने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कार्यों की मानीटरिंग की जायेगी तथा डॉक्टर्स से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्य कराये जायेंगे। इस दौरान अपर कलेक्टर इला तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, डीन डॉ. मनोज इंदुलकर, अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल डॉ. सुधाकर द्विवेदी, अधीक्षण यंत्री नगर निगम शैलेन्द्र शुक्ल, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी नरेन्द्र शर्मा सहित चिकित्सक, विभागीय अधिकारी तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।