पॉलीथिन हटाओ, पर्यावरण बचाओ – जिला न्यायाधीश श्री सिंह
रीवा 23 अक्टूबर 2019. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरूण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पर्यावरण ग्रुप कमेटी को आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राघवेन्द्र सिंह चौहान ने पॉलीथिन के विरूद्ध अभियान को तेज करते हुए पर्यावरण ग्रुप के माध्यम से आम आदमी को जागरूक करने के लिए रवाना किया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरूण कुमार सिंह ने कहा कि पन्नी स्वस्थ जीवन के लिए बहुत बड़ी बाधा है, पन्नियों में जो खाद्य सामग्री लाई जाती है, वह स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक होती है। यही पन्नियां लोग घरों से बाहर फेंक देते हैं, जिन्हें जानवर खाकर मरते रहते है, यह प्रदूषण का एक बड़ा कारण है। इसलिए आमजन से यह अपेक्षा है कि पन्नी के थेलों की अपेक्षा कागज एवं कपड़ों के थैलों का इस्तेमाल करें।
राघवेन्द्र सिंह चौहान ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पॉलीथिन हटाओ, और पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत जिला सेवा प्राधिकरण, द्वारा एक पर्यावरण ग्रुप का गठन किया गया है। इसमें पांच पैरालीगल वॉलेन्टियर्स को उस ग्रुप में रखा गया है। यह ग्रुप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में जगह-जगह जाकर लोगों को पॉलीथिन में दुष्प्रभाव के संबंध में जागरूक करेगा। श्री सिंह ने आगे कहा कि पॉलीथिन की वजह से बरसात के समय नालियों में फस जाने की वजह से शहरों में बाढ़ आ जाती है। पॉलीथिन कभी नष्ट नहीं होती। इसका दुष्प्रभाव पर्यावरण पर सीधे पड़ता है। अभय कुमार मिश्रा जिला विधिक सहायता अधिकारी और डॉ. विवेक ने संयुक्त रूप से पैरालीगल वालेन्टियर्स को प्रशिक्षित करते हुए आमजन को समझाइश देकर प्रेरित किया और कहा कि पॉलीथिन एक ऐसा पदार्थ है जो जल्दी विनष्ट नहीं होता और इसे खाकर जानवरों की आए दिन मौत होती है। किसी भी दृष्टिकोण से पॉलीथिन से बने बैग, पानी के बॉटल एवं अन्य प्लास्टिक सामग्री में प्रयोग किए जाने वाले पदार्थ स्वास्थ्य के लिए गंभीर हानिकारक होते हैं, इनका रिसाव अतडियों में फसकर जीवन को बर्बाद कर देते है। पर्यावरण ग्रुप को रवाना करते समय युवा न्यायाधीश श्री मनोरम तिवारी, सुश्री ऋचा सिंह सहित पैरालीगल वालेन्टियर्स और विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।