निरोगी काया अभियान की प्रगति तेजी से बढ़ायें – कमिश्नर डॉ. भार्गव
रीवा 19 अक्टूबर 2019. कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव की अध्यक्षता में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर्स के अंतर्गत निरोगी काया अभियान की संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह अभियान 20 सितंबर से 20 नवम्बर तक चलाया जा रहा है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि अभियान के तहत नॉन कम्यूनीकेबल डिसीजेस की स्क्रीनिंग की जा रही है जिसमें एक सप्ताह में 9 प्रतिशत वृद्धि हुई है जिसके लिए सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला बधाई का पात्र है लेकिन इसे और अधिक तेजी से बढ़ाये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित चिकित्सक अपना दायित्व निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए एनसीडी स्क्रीनिंग की प्रगति तेजी से बढ़ायें। संभाग में अभी 26 प्रतिशत प्रगति हुई है जो संतोषजनक नहीं है।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि अभियान के अंतर्गत लक्ष्य का शत-प्रतिशत पंजीयन एवं स्क्रीनिंग की जाना सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि अभियन के अंतर्गत मेहनत कर संतोषजनक स्थिति पर पहुंचने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत, कैंसर, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि बीमारियों की जांच अच्छे ढंग से की जाए। कोई भी 30 वर्ष से ऊपर का रोगी जांच से नहीं छूटे। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने विकासखंडवार बीएमओ से स्क्रीनिंग की जानकारी ली। उन्होंने पिछले एक सप्ताह में अच्छा कार्य करने वाले बीएमओ की सराहना की। साथ ही कम प्रगति वाले बीएमओ को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कैंसर के मरीजों की स्क्रीनिंग अच्छे ढंग से करें। उन्होंने कहा कि हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर्स पर हास्य क्लब, योगा क्लब, रनिंग क्लब आदि बनाये जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभिन्न नवाचारों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हर सप्ताह विभिन्न गतिविधियों की जानकारी सॉफ्टवेयर में अपलोड कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संसार में सबसे बड़ा सुख निरोगी काया है। इसलिए लोगों के स्वास्थ्य को अच्छा बनाये रखने में कोई कमी नहीं छोड़े। उन्होंने कहा सकारात्मक सोच के साथ सौंपे गये दायित्वों को पूरी निष्ठा से पूरा करें। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में अभियान की संतोषजनक प्रगति दिखनी चाहिए। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित नईगढ़ी एवं सिमरिया के बीएमओ पर अप्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही बैठक में देरी से आने वाले बीएमओ पर भी अप्रसन्नता व्यक्त की। अगली बैठक में सभी बीएमओ को समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त पीसी शर्मा, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें डॉ. एन.पी. पाठक, उप संचालक स्वास्थ्य सेवायें डॉ. संजीव शुक्ला, उप संचालक कमिश्नर कार्यालय सतीश निगम, सीएमएचओ रीवा डॉ. आर.एस. पाण्डेय, सीएमएचओ सिंगरौली डॉ. आर.पी. पटेल सहित सतना एवं सीधी के सीएमएचओ, विभिन्न विकासखंडों के बीएमओ तथा स्वास्थ्य विभाग का अन्य अमला उपस्थित था।