जिले में डेयरी व मत्स्य पालन व्यवसाय को बढ़ाने में बैंक सहयोग करें – कलेक्टर रीवा

स्वसहायता समूहों को ऋण उपलब्ध कराकर उनकी
आर्थिक स्थिति के सुधार में सहभागी बनें – कलेक्टर
रीवा 10 अक्टूबर 2019. जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर रीवा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री जनार्दन मिश्र विशेष तौर पर उपस्थित थे।
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिले में डेयरी व्यवसाय व मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए बैंकर्स सहयोग करें। उपरोक्त दोनों प्रकरणों के हितग्राहियों को ऋण उपलब्ध कराकर व्यवसाय स्थापन में सहभागी बनकर जिले के विकास में योगदान दें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित स्वसहायता समूहों को ऋण उपलब्ध कराकर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार किया जाये। कलेक्टर ने कहा कि स्वसहायता समूहों द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों के विक्रय हेतु शहर में शीघ्र ही शोरूम खोला जायेगा ताकि समूहों का रोजगार बढ़े। बैठक में बैंकों से सीडी अनुपात बढ़ाने तथा उच्च शिक्षा ऋण के प्रकरणों में अधिक से अधिक ऋण दिये जाने की बात बैंक अधिकारियों से कलेक्टर ने कही। उन्होंने एडवांस में प्रगति करने वाले बैंकों को बधाई भी दी। जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड की बैंक वार समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने बैंकर्स से कहा कि किसानों को कृषि में मदद के लिए अधिक से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड बनायें। आगामी बैठक में 25 हजार रूपये से कम के किसान क्रेडिट कार्ड बनाने की पृथक से समीक्षा की जायेगी। बैंक अधिकारी तहसीलदार के साथ समन्वय बनाकर आरआरसी की रिकवरी में प्रगति लायें। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में शीघ्रता से निराकरण की बात भी बैंक अधिकारियों से कही।
इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्र ने वित्तीय समावेशन की दृष्टि से जिले में लगाये गये कैम्पों की बैंकवार जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मुद्रा लोन से लाभान्वित हितग्राहियों के विषय में भी पूछताछ की। बैंकीय प्रशिक्षण संस्थान द्वारा वर्ष में दिये गये प्रशिक्षण की भी जानकारी प्राप्त की गई। सांसद ने कहा कि स्वसहायता समूहों को ऋण देने में बैंक आगे आयें क्योंकि इससे देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। उन्होंने स्वसहायता समूहों के लिए शहर में बनाये जाने वाले शोरूम हेतु सांसद निधि से राशि उपलब्ध कराने हेतु आश्वस्त किया। आरबीआई के प्रतिनिधि ने जिले के सभी बैंकों को आगामी 15 दिवस में तीन-तीन स्वसहायता समूहों को ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य दिया।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की बेवा को सम्मान निधि पेंशन न मिलने पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी – जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. सुरसरी प्रसाद मिश्र निवासी ग्राम माजन, खटखरी तहसील हनुमना की बेवा को दिलराज कुमारी को एक वर्ष से सम्मान निधि पेंशन की राशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा न दिये जाने पर कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने काफी नाराजगी जताई। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि स्टेट बैंक द्वारा हीलाहवाली कर पेंशन प्रकरण को एक साल तक लटकाया गया जो किसी भी स्थिति में क्षम्य नहीं है। उन्होंने सांसद श्री मिश्र से अपेक्षा की कि स्टेट बैंक के विरूद्ध भारत सरकार के वित्त मंत्री को इस प्रकरण के संबंध में अवगत करायें। कलेक्टर ने सम्मान निधि पेंशन के प्रकरण को दूसरे बैंक में भेजकर तत्काल स्वीकृत कराने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्पित वर्मा द्वारा बैंकर्स से अपेक्षा की गई कि शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में समन्वय बनाकर प्रगति लायें। अग्रणी जिला प्रबंधक रश्मेन्द्र सक्सेना ने गत बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख भोला प्रसाद गुप्ता सहित बैंकर्स व अधिकारी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *