दस्तक अभियान में राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त करने पर कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. भार्गव को दी गई बधाई
मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा
रीवा 03 अक्टूबर 2019. प्रदेश के मुख्य सचिव श्री एसआर मोहंती द्वारा गुरूवार को मुख्य सचिव कार्यालय भोपाल से आयोजित वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव को विगत दिनों दस्तक अभियान में असाधारण कार्य निष्पादन एवं नवाचार के लिए नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के स्कॉच अवार्ड से सम्मानित होने के लिए बधाई दी गई। राष्ट्रीय स्तर के स्कॉच अवार्ड से सम्मानित होने पर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पल्लवी गोयल ने कमिश्नर डॉ. भार्गव की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय अवार्ड से प्रदेश का भी मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इससे मध्यप्रदेश शासन एवं लोक स्वास्थ्य विभाग गौरवान्वित हुआ है।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव श्री मोहंती ने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभ मिलना चाहिए एवं जो व्यक्ति पात्रता नहीं रखते हैं तथा उनका नाम सूची में जुड़ा हुआ है तो ऐसे व्यक्तियों का सत्यापन कराकर उनके नाम काटने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सत्यापन दलों के गठन की कार्रवाई पूर्ण कर ली जाए। इसके साथ सत्यापन एवं पर्यवेक्षण दल का प्रशिक्षण भी शीघ्रता से पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों के सत्यापन हेतु पात्र परिवारों की जानकारी सत्यापन दलों को दे दी जाए। उन्होंने मोबाइल एप पर आधारित घर-घर जाकर सत्यापन करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने सभी अस्पतालों में साफ-सफाई एवं पर्याप्त दवाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में चिकित्सक उपस्थित रहें, जांचे समय पर हों एवं पानी आदि की व्यवस्था सही ढंग से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने रेडक्रास सोसायटी, रोगी कल्याण समिति आदि के माध्यम से अस्पतालों की व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि मिलावटखोरी के विरूद्ध शुद्ध के लिए युद्ध अभियान निरंतर जारी रखें। उन्होंने इस संबंध में प्रति सप्ताह कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ जनता को पहुंचाने के निर्देश दिए। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं लोक स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर स्थानीय वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष में कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव, कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा, अपर कलेक्टर इला तिवारी, संयुक्त आयुक्त पीसी शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।