दक्षता संवर्धन कार्यशाला संपन्न
रीवा 30 सितंबर 2019. कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के संयोजन में जन शिक्षण संस्थान द्वारा बीएनपी विद्यालय शरदा पुरम सभागार में अनुदेशकों का दक्षता संवर्धन कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य अतिथि ऋषिराज प्रसाद मिश्रा ने मॉ. सरस्वती के चित्र में पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्थान के निर्देशक सुनील शुक्ला ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रशिक्षण में उपयोग होने वाली सामग्री, परीक्षा पद्धति एवं बैच निर्माण के दस्तावेज की जानकारी दी।
जिला उद्योग केन्द्र रीवा के प्रबंधक एस.बी. दुबे ने कहा कि सरल से सरल भाषा उपयोग की जाय ताकि उस भाषा को ग्रामीण जन भी समझ सकें। प्रशिक्षण उपरांत इस हुनर का उपयोग रोजगार के साधन बनाने में करें। अग्रणी बैंक नोडल अधिकारी अखिलेश मिश्रा ने बैंक से मदद करने की सहमति दें। कार्यक्रम का संचालन राज्यवर्धन तिवारी ने किया। संस्था के अध्यक्ष ने नशामुक्ति हेतु प्रयास करने के लिए कहा तथा कहा कि नशा से हमारा समाज खोखला होता जा रहा है। नशे के कारण कई दुर्घटनाऐं होती हैं तथा परिवार तवाह हो जाते हैं।