कमिश्नर ने संभागीय प्रबंधक म.प्र. सड़क विकास निगम को दिया नोटिस
रीवा 23 अगस्त 2019. कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के संभागीय प्रबंधक आर.एस. चंदेल को दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकने का नोटिस दिया है। नोटिस का जवाब 10 दिनों के अंदर प्रस्तुत नहीं करने पर एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जायेगी। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने संभागीय प्रबंधक को यह नोटिस कलेक्टर रीवा ओमप्रकाश श्रीवास्तव के अद्र्धशासकीय पत्र के आधार पर दिया है।
जारी नोटिस के अनुसार रीवा जिले में मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के नव-निर्मित सड़कों के किनारों में पानी का भराव हो रहा है। सड़कों में जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई है जिससे आसपास की बस्तियों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो रही है। टोल नाके पर आपातकालीन मार्गों को बंद कर नाका लगा दिया गया है जिससे आपातकालीन वाहनों के आवागमन में विलम्ब होता है। नोटिस में जोगिनिहाई टोल नाके में अव्यवस्थायें, रीवा से चाकघाट के बीच में सोहागी के पास पानी बहाव के लिये पुलिया का निर्माण न कराने का भी उल्लेख किया गया है।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने नोटिस में कहा है कि इस संबंध में कलेक्टर द्वारा कई बार निर्देश दिये गये लेकिन संभागीय प्रबंधक द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। संभागीय प्रबंधक द्वारा सौंपे गये दायित्वों का पालन न करतें हुए लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरती गई है। यह कृत्य शासकीय पदीय दायित्वों के प्रति अपेक्षित संनिष्ठा एवं कत्र्तव्यपरायणता के प्रतिकूल है तथा अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इसके लिए क्यों ने आपकी दो वार्षिक वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोके जाने की शास्ति अधिरोपित करने का प्रस्ताव सक्षम अधिकारी को भेजा जाये।