मिलावटखोरी पर सख्ती से कार्यवाही करें – मुख्य सचिव वीडियो कान्फ्रेंसिंग में दिये गये निर्देश
रीवा 26 जुलाई 2019. मुख्य सचिव एसआर मोहंती की अध्यक्षता में मंत्रालय भोपाल से दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों में मिलावट को रोकने के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंसिंग आयोजित की गई। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव ने कहा कि पूरे प्रदेश में दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही करें। जिससे ऐसा करने वालों के हौसले पस्त हो जायें और आगे कभी भी मिलावट करने की हिम्मत न करें। यह कार्यवाही संभाग स्तर से लेकर निचले स्तर तक किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मिलावटखोरी करना जघन्य अपराध है। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मिलावटखोरी करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाये। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में उपस्थित स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों में मिलावट की खबरें काफी दुखद और गंभीर हैं। ऐसा करने वाले व्यक्तियों एव मिलावटखोरों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी।
मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग में स्वास्थ्य विभाग में चल रही गतिविधियों के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में मौलिक आवश्यकताएं सुनिश्चित की जायें। दस्तक अभियान में पूरे प्रदेश में अनुकरणीय प्रयास किया जा रहा है। अभियान में गलत जानकारी नहीं दी जाये। स्वास्थ्य संबंधी मामलों में सभी कलेक्टर विशेष ध्यान देकर कार्य करें।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा आम नागरिकों को सुरक्षित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के संबंध में प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। इसके लिए विभिन्न विभागों के सहयोग एवं समन्वय की आवश्यकता बताई गई। दूषित खाद्य पदार्थों का विनिष्टीकरण करने की समझाइश दी गई। पशुपालन विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग आदि से सहयोग करने के लिए कहा गया। सरसों एवं अन्य खाद्य तेलों के भी सेम्पल लेने की समझाइश दी गई। दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद माठा, पनीर, घी आदि तथा मसाले एवं अन्य खाद्य पदार्थों पर निरंतर कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिये गये।
कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी केन्द्र में वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव, कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव, आईजी चंचल शेखर, आयुक्त नगर निगम सभाजीत यादव, डीआईजी अविनाश शर्मा, एसपी आबिद खान, अपर कलेक्टर इला तिवारी, संयुक्त आयुक्त राकेश शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।