आधा दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने की कार्यवाही

रीवा 22 जुलाई 2019. शहर के कुछ लोगों ने कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव को शिकायत की थी कि शहर में दूध एवं दूध से बने नकली खाद्य पदार्थों की बिक्री की जा रही है, जिस पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की आवश्यकता है। इस शिकायत को कमिश्नर डॉ. भार्गव ने गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को दूध एवं दूध से बने नकली खाद्य पदार्थों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके बाद प्रशासनिक अमले ने हरकत में आकर आधा दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही को अंजाम दिया। प्रदेश के भिंड व मुरैना जिले में नकली दूध व दुग्ध उत्पाद बनाने की घटना को भी ध्यान में रखते हुए कमिश्नर डॉ. भार्गव ने संबंधित अधिकारियों को दूध एवं दूध से बने उत्पादों नकली घी, मिठाइयां, मावा आदि के नमूने लेने के निर्देश दिए। कमिश्नर डॉ. भार्गव के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने शहर के आधा दर्जन से अधिक डेयरियों एवं दुकानों का निरीक्षण कर दूध के नमूने लिए। इनमें स्टेडियम के पास संचालित गोरस मिल्क एक्सप्रेस से गाय के दूध का नमूना लिया गया। इसी प्रकार बजरंग नगर गेट स्थित श्री राधे डेयरी से मावे का, बाणसागर रोड स्थित प्रेम डेयरी से दही का, ढेकहा के पास जय डेयरी व क्रीमरी से गाय-भैंस के मिश्रित दूध का, कामधेनु डेयरी से गाय के दूध का, चिरहुला गेट के पास प्रिया डेयरी से गाय के दूध का, संजय नगर में पटेल डेयरी से पनीर का तथा इटौरा बायपास स्थित किसान डेयरी से गाय के दूध का नमूना लिया गया। इस कार्यवाही से प्रतिष्ठान संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि दूध व दुग्ध से बने उत्पादों के लिए गए नमूनों को राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला भेजा जायेगा। जांच में नमूनों के अमानक व असुरक्षित खाद्य पदार्थ होने पर एक वर्ष तक की सजा तथा पांच लाख रूपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बीमारियों से बचने के लिए नकली खाद्य पदार्थों के सेवन से बचने का प्रयास करें। डेयरियों एवं दुकानों के निरीक्षण टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओपी साहू, शकुन्तला मिश्रा, अमित तिवारी तथा रश्मि शुक्ला शामिल रहीं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *