मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ने राजाराम को बनाया अपनी दुकान का मालिक
रीवा 14 जुलाई 2019. अपनी घर गृहस्थी चलाने व अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिये राजाराम द्विवेदी पहले अपने गांव चौरी से आकर रीवा में किराने की दुकान में नौकरी करते थे। उनके मन में यह बात बार-बार कौंधती थी कि काश उनकी अपनी स्वयं की दुकान होती। मन के अंदर की इच्छा को फलीभूत किया मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ने जिसके माध्यम से ऋण लेकर राजाराम अब अपनी स्वयं की दुकान के मालिक बन गये हैं।
रीवा जिले के गंगेव जनपद अंतर्गत चौरी गांव के निवासी राजाराम ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत एक लाख रूपये का ऋण लिया और अपने गांव में किराने की दुकान खोल ली। जहां पहले उन्हें नौकरी करने पर मात्र सात हजार रूपये मासिक तनख्वाह मिलती थी अब अपने व्यवसाय से उन्हें प्रतिमाह कम से कम 15 हजार से लेकर 18 हजार रूपये तक की आमदनी हो जाती है। बैंक से लिये ऋण की अदायगी भी राजाराम प्रतिमाह कर रहे हैं। शासन की योजना को धन्यवाद देते हुए राजाराम कहते हैं कि योजना का लाभ लेकर मैं आत्मनिर्भर बना व अपनी दुकान का मालिक भी।