शहीद संदीप यादव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

मंत्री द्वय श्री वर्मा और श्री पटवारी ने अर्पित किए श्रद्धा-सुमन
भोपाल : शुक्रवार, जून 14, 2019

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में 12 जून को आतंकी हमले में देवास जिले के वीर सपूत शहीद संदीप यादव को शुक्रवार को उनके गृह ग्राम कुलाला में राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई। लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा और उच्च शिक्षा व खेल एवं युवा कल्याण मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्री जीतू पटवारी, ने शहीद संदीप यादव को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सांसद श्री महेंद्र सोलंकी, विधायक श्री मनोज चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेंद्रसिंह राजपूत, महापौर श्री सुभाष शर्मा, सीआरपीएफ के आईजी, कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी ने भी श्रद्धांजलि दी।

इससे पूर्व शहीद श्री संदीप यादव की पार्थिव देह भोपाल से सोनकच्छ-भौंरासा होते हुए राजकीय वाहन से गृह ग्राम कुलाला पहुँची। सोनकच्छ व भौंरासा में बड़ी संख्या में मार्ग के दोनों ओर खड़े ग्रामीणों ने दिवंगत शहीद को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। शहीद संदीप यादव की पार्थिव देह जिस मार्ग से गुजरी, रास्ते में लोगों ने भारत माता की जय, शहीद संदीप यादव अमर रहे, के नारे लगाकर अपनी भावनाएं व्यक्त की। श्री संदीप यादव का अंतिम संस्कार गृह ग्राम कुलाला में किया गया।

दिनांक 12 जून को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादी हमले में शहीद सीआरपीएफ के 5 जवान में देवास जिले के ग्राम कुलाला निवासी संदीप यादव भी शामिल थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *