रायपुर कर्चुलियान में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनान्तर्गत 400 से अधिक जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
रीवा 10 जून 2019. मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह/निकाह योजना के अन्तर्गत जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान में आयोजित समारोह में 400 जोड़ों का विवाह एवं 4 जोड़ों का निकाह संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने वर-वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया।
मुख्य अतिथि पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जिन्होंने अपना विवाह इस सामूहिक विवाह सम्मेलन के माध्यम से संपन्न कराया है उनको बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह/निकाह योजना में प्रदेश सरकार ने 51 हजार रूपये की राशि कर दी है जो पहले की अपेक्षा दुगुनी है। सामाजिक कुरीतियों से दूर रहकर इस समारोह में विवाह कराने वाले जोड़े धन्यवाद के पात्र हैं। आज पूरे प्रदेश में जब से हमारी सरकार बनी है सामाजिक सुरक्षा पेंशन 300 रूपये से 600 रूपये, बिजली बिल आधा करने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं। जनता के हित के लिए जिला सरकार की व्यवस्था लागू की जा रही है। इससे लोगों को अनावश्यक रूप से राजधानी भोपाल तक नहीं भटकना पड़ेगा। जल संरक्षण के उपाय किये जा रहे हैं। मितव्ययिता को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। पुराने तालाबों को दुरूस्त कराया जा रहा है तथा नये तालाबों का निर्माण भी किया जा रहा है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने कहा कि समाज तभी आगे बढ़ सकता है जब हम सब मिलकर अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करें। मध्यप्रदेश शासन की कई योजनाएं संचालित हैं जिनका भरपूर लाभ उठायें। उन्होंने लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविरों को कारगर उपाय बताया और अधिकारियों को शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने नैतिक जिम्मेदारी एवं व्यवहारिकता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वृद्धा पेंशन में गरीबी रेखा की बाधा दूर करने के लिए सरकार कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामों में निरंतर निर्माण कार्य होते रहें एवं पंचायती राज की अवधारणा को साकार करें। उन्होंने कहा कि मनरेगा से ग्राम पंचायतों में काफी विकास हुआ है। हम सब मिलकर योजनाओं का क्रियान्वयन अच्छे ढंग से कर सकते हैं। प्रदेश सरकार प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध है। गरीबों एवं किसानों के कल्याण के लिए कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष रायपुर कर्चुलियान भूपेन्द्र सिंह परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधि प्रभारी कलेक्टर इला तिवारी, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय सुचिता तिर्की बेक सहित अन्य अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।