उज्जैन में साइंस सिटी की स्वीकृति पर विधायक ने माना मंत्री श्री शर्मा का आभार
विज्ञान, प्रौद्योगिकी तथा जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा द्वारा उज्जैन मे सांइस सिटी प्रोजेक्ट स्वीकृत करने के लिये विधायक डॉ. मोहन यादव ने श्री शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया है। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सभी क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार बिना भेदभाव के कार्य कर रही है।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन में बीस बीघा क्षेत्र में 17 करोड़ लागत की साइंस सिटी स्वीकृत की गई है। इसमें विज्ञान से जुडे़ रोचक तथ्यों को विभिन्न मॉडलों के जरिए आम नागरिक वैज्ञानिक एवं पर्यावरण की गतिविधियों को आसानी से समझ सकेंगे। देश का एकमात्र शहर है उज्जैन, जहाँ सरकार ने साइंस सिटी बनाने का निर्णय लिया है।
Facebook Comments