अपराजेय योद्धा हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी – राजेन्द्र शुक्ल
मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व उद्योग एवं खनिज मंत्री तथा वर्तमान रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपराजेय योद्धा बताते हुए उन्हें दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है। अपने हर्ष उद्गार व्यक्त करते हुए राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार के प्रधानमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ग्रहण किया है वहीं ऐसा स्थापित हो गया कि इस चुनाव में राष्ट्रवादी सोच तथा सबका साथ सबका विकास के भावना की स्थापना हुई है। सबका साथ सबका विकास के साथ सबका विश्वास की स्थापना करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपराजेय योद्धा के रूप में दूसरी बार प्रधानमंत्री बनकर देश की सेवा के लिए समर्पित हुए है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे और वह वहां अपराजेय मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करते रहे उसके बाद वहां से केंद्र की राजनीति में वह 2014 में प्रधानमंत्री के रूप में भाजपा से नामित होकर चुनाव प्रचार में आए और यहां भी उन्होंने भाजपा और एनडीए को प्रचंड पूर्ण बहुमत दिलाकर प्रधानमंत्री बने। आज वह दूसरी बार पूर्ण बहुमत वाली सरकार के प्रधानमंत्री बने हैं तो वह अपराजेय योद्धा हैं जो आज तक कभी हारे नहीं सदा विजयी रहे। राजेन्द्र शुक्ल ने सभी सहयोगी मंत्रियों ,सांसदों, पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई के साथ देश की जनता को इस भव्य ऐतिहासिक दिवस के निर्माण के लिए धन्यवाद दिया है।