कलेक्टर ने सिरमौर में जल प्रदाय योजनान्तर्गत निर्माणाधीन इंटेकवेल का निरीक्षण किया
रीवा 15 मई 2019. कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने सिरमौर भ्रमण के दौरान नगर पंचायत सिरमौर में पेयजल आपूर्ति हेतु निर्माणाधीन एनीकट एवं इंटेकवेल कार्य का अवलोकन किया तथा निर्माण एजेंसी को कार्य में गति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सिरमौर के सभी 15 वार्डों में जल प्रदाय की इस महती योजना से पानी पहुंचाया जाना है अत: इसके निर्माण को पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय योजना यूआईडी एस.एम.टी. अन्तर्गत 10 करोड़ 11 लाख आयोग की लागत से सिरमौर जल प्रदाय योजना जनवरी 2017 में स्वीकृत हुई थी तथा इसका निर्माण कार्य जनवरी 2018 से प्रारंभ हुआ। इस योजना के तहत बीहर बराज के पानी को सिरमौर तक लाया जाकर 2 टंकियों व एक फिल्टर प्लांट के माध्यम से सिरमौर नगर पंचायत के 15 वार्डों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी ए.पी. द्विवेदी उपस्थित थे।