रीवा जिले में 60.23 प्रतिशत मतदान
रीवा 6 मई 2019. लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये आज जिले में मतदान का कार्य शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। रात्रि 11 बजे उपलब्ध जानकारी अनुसार 60.23 प्रतिशत हुआ मतदान। लोकसभा क्षेत्र में प्राप्त जानकारी के अनुसार सायं 7 बजे तक कुल 55.23 प्रतिशत मतदान का अनुमान है। लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में 52.55 प्रतिशत, सेमरिया में 55.76 प्रतिशत, त्योंथर में 59.11 प्रतिशत, मऊगंज में 54.09 प्रतिशत, देवतालाब में 52.35 प्रतिशत, मनगवां में 55.68 प्रतिशत, रीवा में 55.44 प्रतिशत और गुढ़ में 57.11 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अनुमानित मताधिकार का उपयोग किया गया। मतदान समाप्त होने के समय शाम 6 बजे के पश्चात भी कतिपय मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की कतारें लगी थीं। मतदान समय समाप्ति के उपरांत मतदान केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में मतदान हेतु आने वाले मतदाताओं को मतदान पर्ची बांटकर मतदान की प्रक्रिया जारी रही। मतदान के अंतिम प्रतिशत की जानकारी न प्राप्त होने की दशा में मतदान के प्रतिशत में परिवर्तन भी हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि रीवा लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में प्रात: 6 बजे अभ्यर्थियों व उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में माकपोल किया गया। तदुपरांत ठीक प्रात: 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया आरंभ हो गई। मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं जो मतदान के लिये अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। मतदान में पुरूषों, महिलाओं सहित युवा मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं तथा महिला मतदाताओं का मतदान के प्रति खासा उत्साह देखा गया। मतदान केन्द्रों में दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाता भी मतदान करने पहुंचे जिनको लाइन में न लगाकर प्राथमिकता से मतदान कराया गया।
जिले के आदर्श मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिये उत्सव जैसे माहौल में मतदान की सुविधा मुहैया करायी गयी। महिला मतदान केन्द्रों में नियुक्त सभी महिला मतदान कर्मियों ने खुशी-खुशी सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराया। कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने हो रहे मतदान पर अपनी नजर बनाये रखी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में स्थापित निर्वाचन नियंत्रण कक्ष में बैठकर जिले में मतदान प्रक्रिया पर सतत निगरानी रखते हुए आने वाली समस्याओं को तत्काल हल कराया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक आबिद खान के साथ भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया तथा पीठासीन अधिकारियों व सेक्टर ऑफीसरों को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षक ने लगातार भ्रमण कर मतदान के सुचारू संचालन पर नजर रखी। प्रशासनिक एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने लगातार क्षेत्रों का भ्रमण कर कानून और व्यवस्था की निगरानी की।
दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं ने बिना किसी परेशानी के किया मतदान – लोकसभा निर्वाचन 2019 में रीवा लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में बजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के सुगम मतदान की सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई थीं। पोलिंग बूथ क्रमांक 191 बसहट में दिव्यांग मतदाता ने पहला वोट डाला तथा पोलिंग बूथ क्रमांक 33 सेमरिया के दिव्यांग सुग्रीव साकेत अपना मत देने मतदान केन्द्र पहुंचे। जबकि उकठा कंचनपुर गांव के नव विवाहित प्रद्युम्न यादव ने मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाई। इसी प्रकार मतदान केन्द्र छिउरिहा सेक्टर चार पहरखा की बुजुर्ग महिला ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केन्द्रों में झूला की सुविधा भी थी जहां मतदान करने वाली महिला ने अपने बच्चे को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के भरोसे छोड़कर मतदान किया।
कलेक्टर ने सपरिवार किया मतदान
रीवा 6 मई 2019. लोकसभा निर्वाचन की तमाम तैयारियों का निर्वहन करते हुए जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मतदान किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने अपने परिवार के साथ मतदान केन्द्र क्रमांक 107 में मताधिकार का प्रयोग किया।
पुलिस अधीक्षक ने परिवार के साथ किया मतदान
रीवा 6 मई 2019. लोकसभा निर्वाचन के लिए संसदीय क्षेत्र रीवा में आज मतदान कराया गया। मतदान के लिए सभी मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध रहे। सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने जिला मुख्यालय में मतदान केन्द्र क्रमांक 107 मेंें अपनी सहधर्मिणी के साथ मतदान किया।