कलेक्टर ने पीड़ित को 10 हजार रूपये की तात्कालिक सहायता राशि सौंपी पीड़ित का हर संभव इलाज कराया जायेगा
रीवा 03 मई 2019. कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने संयुक्त रूप से संजय गांधी अस्पताल में विगत दिवस रात्रि में जाकर हमले में घायल दिलीप साकेत के उपचार की जानकारी ली और चिकित्सकों को निर्देश दिए कि पीड़ित का हर संभव उपचार किया जाये। कलेक्टर ने तात्कालिक सहायता के रूप में दिलीप साकेत को 10 हजार रूपये की राशि सौंपी।
पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने कहा कि हमलावारों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने दिलीप के भतीजे एवं भाई से घटना की जानकारी ली।
उल्लेखनीय है कि सेमरिया थाने के ग्राम कौड़हाई में दिलीप साकेत और उसकी पत्नी सो रहे थे तभी रात में बुलेरों वाहन से आये बदमाशों ने तेजधार वाले हथियारों से अचानक उन पर हमला कर दिया। हमले में दिलीप की पत्नी की मृत्यु हो गई और दिलीप को घायल अवस्था में संजय गांधी अस्पताल में लाकर उपचार के लिए भर्ती किया गया।