मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति प्रकोष्ठ (एमसीएमसी) का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण
रीवा 01 मई 2019. लोकसभा निर्वाचन 2019 के तारतम्य में इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया के अनुवीक्षण व प्रमाणन तथा पेड न्यूज पर नजर रखने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एम.सी.एम.सी.) प्रकोष्ठ का आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया। उप संचालक जनसंपर्क एवं सदस्य सचिव एमसीएमसी लक्ष्मण सिंह ने प्रकोष्ठ में मीडिया मॉनीटरिंग हेतु की गयी व्यवस्थाओं का जिला निर्वाचन अधिकारी को अवलोकन कराया।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रकोष्ठ में लगाये गये टी.व्ही. सेट के माध्यम से केबिल में प्रसारित होने वाले अभ्यर्थियों से संबंधित निर्वाचन के कार्यक्रमों के विषय में जानकारी ली तथा उसकी सतत मॉनीटरिंग के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विज्ञापन सहित अन्य निर्वाचन गतिविधियों का प्रसारण एमसीएमसी के बिना अनुप्रमाणन के न हो। उन्होंने तत्संबंध में प्रतिदिन की जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पिं्रट मीडिया में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन सहित पेड न्यूज पर भी कड़ी नजर रखी जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पिं्रट मीडिया में पेड न्यूज तथा विज्ञापन दरों के आकलन की जानकारी ली साथ ही रजिस्टर में जानकारी के संधारण व व्यय लेखा प्रकोष्ठ तथा निर्वाचन आयोग को भेजी जाने वाली रिपोर्ट के विषय में पूछताछ की। उन्होंने केबल नेटवर्क के प्रसारण पर निगरानी रखने व रिकार्ड किये जाने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली। उन्हें पिं्रट मीडिया में व्यय के आकलन सहित एमसीएमसी प्रकोष्ठ द्वारा अब तक की गई कार्यवाही के विषय में अवगत कराया गया। भ्रमण के दौरान पीआरओ शिवप्रसन्न शुक्ल व अरूण मिश्रा सहित राजेन्द्र यादव, धीरेन्द्र साकेत, अखिलेश कुशवाहा, जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, बाबूलाल सेन उपस्थित थे।